खड़गपुर : पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक जनसभा को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि जो मां, माटी, मानुष के नाम पर जीत कर आते हैं वो लोग तानाशाही, तुष्टीकरण करते हैं. गरीब किसान भाई जिनके विकास के बारे में सोचना चाहिए था उनके लिए कुछ नहीं किया गया. जिस तरीके से गरीब भाइयों के साथ अन्याय हुआ है ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा. होने वाले चुनाव में ममता जी को जाना होगा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी जी हैं जो बंगाल को आगे बढ़ाना चाहते हैं, एक तरफ ममता जी हैं जो सारी योजनाओं को रोकना चाहती हैं. नड्डा ने लोगों से आने वाले चुनाव में विकास के लिए कमल खिलाने की अपील की. प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में पश्चिम बंगाल दौरे के समय रिफाइनरी के लिए 4700 करोड़ रुपये व 675 किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये दिये जाने का उल्लेख किया.
उन्होंने कहा कि यहां के आर्थिक जगत के लिए काम होगा. बंगाल की संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाली सरकार और ऐसे नेताओं को अलविदा कह देना चाहिए.
पढ़ें : भाजपा का आंतरिक सर्वेक्षण, जीत हासिल करना चुनौती होगा