ETV Bharat / bharat

जे पी नड्डा ने विपक्ष पर बोला हमला, 'असम-मिजोरम सीमा विवाद को भड़का रही कांग्रेस' - कांग्रेस

कांग्रेस बेहद असंवेदनशील रुख अपनाते हुए असम-मिजोरम सीमा विवाद को भड़का कर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के इस कदम से पूर्वोत्तर राज्यों के आपसी सामाजिक तानाबाना बिगड़ सकता है. ये आरोप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को लगाया.

Assam-Mizoram border dispute, PM Narendra Modi
जे पी नड्डा
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:24 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह असम-मिजोरम सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) का राजनीतिकरण कर लोगों को भड़का रही है और पूर्वोत्तर के सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. नड्डा का यह बयान पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस मुद्दे पर हुई मुलाकात के बाद आया.

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि आज पूर्वोत्तर (Northeast) राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर असम-मिजोरम में हो रहे घटनाक्रम के विषय में ज्ञापन दिया. कहा कि सीमा विवाद का राजनीतिकरण करके कांग्रेस (Congress) लोगों को भड़का रही है और सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप भी लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए देश का माहौल खराब करने का कांग्रेस का इतिहास है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे. पूर्वोत्तर ने पीएम मोदी के शासन में विकास की नई इबारत लिखी है और पूर्वोत्तर का हर राज्य देश का अभिन्न अंग है. हम सबके विकास और सम्मान के लिए समर्पित हैं.

पढ़ें: मेरी गिरफ्तारी से यदि मिजोरम के साथ शांति स्थापित होने मे मदद मिलती है तो इसके लिए तैयार हूं : सरमा

26 जुलाई को हुआ था हिंसक संघर्ष

दोनों राज्यों की सीमा पर 26 जुलाई को संघर्ष हो गया था जिसमें असम पुलिस के छह जवान एवं एक नागरिक की मौत हो गई थी और 85 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले, केंद्रीय मंत्रियों किरेन रिजिजू और सर्बानंद सोनोवाल के साथ असम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के सांसदों ने संसद भवन स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें चार पन्नों का एक ज्ञापन भी सौंपा.

मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में रिजिजू ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें उकसाने वाले बयानों और सामग्रियों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही हैं. प्रतिनिधिमंडल में पूर्वोत्तर के 16 सांसदों में 12 असम से, दो अरुणाचल प्रदेश और एक-एक मणिपुर और त्रिपुरा से थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह असम-मिजोरम सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) का राजनीतिकरण कर लोगों को भड़का रही है और पूर्वोत्तर के सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. नड्डा का यह बयान पूर्वोत्तर के भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस मुद्दे पर हुई मुलाकात के बाद आया.

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि आज पूर्वोत्तर (Northeast) राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर असम-मिजोरम में हो रहे घटनाक्रम के विषय में ज्ञापन दिया. कहा कि सीमा विवाद का राजनीतिकरण करके कांग्रेस (Congress) लोगों को भड़का रही है और सामाजिक तानेबाने को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा अध्यक्ष ने आरोप भी लगाया कि राजनीतिक फायदे के लिए देश का माहौल खराब करने का कांग्रेस का इतिहास है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे. पूर्वोत्तर ने पीएम मोदी के शासन में विकास की नई इबारत लिखी है और पूर्वोत्तर का हर राज्य देश का अभिन्न अंग है. हम सबके विकास और सम्मान के लिए समर्पित हैं.

पढ़ें: मेरी गिरफ्तारी से यदि मिजोरम के साथ शांति स्थापित होने मे मदद मिलती है तो इसके लिए तैयार हूं : सरमा

26 जुलाई को हुआ था हिंसक संघर्ष

दोनों राज्यों की सीमा पर 26 जुलाई को संघर्ष हो गया था जिसमें असम पुलिस के छह जवान एवं एक नागरिक की मौत हो गई थी और 85 लोग घायल हो गए थे. इससे पहले, केंद्रीय मंत्रियों किरेन रिजिजू और सर्बानंद सोनोवाल के साथ असम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के सांसदों ने संसद भवन स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें चार पन्नों का एक ज्ञापन भी सौंपा.

मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में रिजिजू ने आरोप लगाया कि विदेशी ताकतें उकसाने वाले बयानों और सामग्रियों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रही हैं. प्रतिनिधिमंडल में पूर्वोत्तर के 16 सांसदों में 12 असम से, दो अरुणाचल प्रदेश और एक-एक मणिपुर और त्रिपुरा से थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.