जम्मू : नवरात्रि और दिवाली से पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने गुरुवार को माता वैष्णोदेवी को दर्शाने वाला 20 ग्राम का चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया.
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने यहां राजभवन में बोर्ड की बैठक के मौके पर यह सिक्का जारी किया. अधिकारियों के अनुसार 20 ग्राम का सिक्का जारी करने से पहले बोर्ड ने माता वैष्णो देवी को दर्शाने वाले दो ग्राम, पांच ग्राम और दस ग्राम के सोने एवं चादी के सिक्के विकसित किये थे.
पढ़ें- अब घर बैठे प्राप्त करें वैष्णो देवी का प्रसाद, होगी ऑनलाइन बुकिंग
उन्होंने बताया कि इन सिक्कों की दरें उनके वजन एवं सोने एवं चांदी की वर्तमान दरों के अनुसार होंगी. ये सिक्के भवन, जम्मू हवाई अड्डा, कटरा, वैष्णोदवी धाम पर स्मारक दुकानों में उपलब्ध होंगे.
(पीटीआई-भाषा)