ETV Bharat / bharat

श्रीनगर आतंकी हमला : राहुल बोले- नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही केंद्र सरकार - दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक स्कूल में आतंकी हमले में मारे गए शिक्षकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों हत्याओं से इलाके में मातम परस गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

श्रीनगर आतंकी हमला
श्रीनगर आतंकी हमला
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 5:32 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या करने की घटना की निंदा की है. सिन्हा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.

श्रीनगर आतंकी हमला

उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे.

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करनेवालों को करारा जवाब दिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.'

  • कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफ़ल रही है।

    हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएँ भेजते हैं।#Kashmir

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आतंकवाद न तो नोटबंदी से रुका न अनुच्छेद 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है. हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं.'

वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कश्मीर घाटी में हाल में हुई नागरिकों की हत्याओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है. उन्होंने कहा, 'हमले के पीछे पाक समर्थित तत्वों का हाथ है. हम सभी को सड़कों पर उतरना चाहिए और एक समाज के रूप में एक स्टैंड लेना चाहिए कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी समुदायों से एक साथ खड़े होने की अपील करता हूं. कश्मीर सभी धार्मिक विश्वासों के लोगों का है.'

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे, जल्द ही इन्हें मार गिराया जाएगा.

बता दें, आतंकियों ने गुरुवार सुबह श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुपिंदर कौर सिख समुदाय से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे.

हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में नागरिकों पर हमले बढ़े हैं. पिछले पांच दिनों में आतंकियों के हमले में सात नागरिक मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने इसे स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है.

डीजीपी ने कहा कि हताश आंतकी कश्मीर में शांति और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि पुसिस को पिछली घटनाओं को लेकर कुछ सुराग मिले हैं और हम इस हमले की भी जांच करेंगे. पुलिस दो शिक्षकों के हत्यारों को जल्द ढूंढ निकालेगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या की

बता दें, गुरुवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के ईदगाह के संगम में स्थित विद्यालय में घुसकर दो शिक्षकों की हत्या कर दी. पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई, जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या करने की घटना की निंदा की है. सिन्हा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.

श्रीनगर आतंकी हमला

उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे.

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करनेवालों को करारा जवाब दिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.'

  • कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफ़ल रही है।

    हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएँ भेजते हैं।#Kashmir

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आतंकवाद न तो नोटबंदी से रुका न अनुच्छेद 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है. हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं.'

वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कश्मीर घाटी में हाल में हुई नागरिकों की हत्याओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है. उन्होंने कहा, 'हमले के पीछे पाक समर्थित तत्वों का हाथ है. हम सभी को सड़कों पर उतरना चाहिए और एक समाज के रूप में एक स्टैंड लेना चाहिए कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी समुदायों से एक साथ खड़े होने की अपील करता हूं. कश्मीर सभी धार्मिक विश्वासों के लोगों का है.'

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे, जल्द ही इन्हें मार गिराया जाएगा.

बता दें, आतंकियों ने गुरुवार सुबह श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुपिंदर कौर सिख समुदाय से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे.

हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में नागरिकों पर हमले बढ़े हैं. पिछले पांच दिनों में आतंकियों के हमले में सात नागरिक मारे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने इसे स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है.

डीजीपी ने कहा कि हताश आंतकी कश्मीर में शांति और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि पुसिस को पिछली घटनाओं को लेकर कुछ सुराग मिले हैं और हम इस हमले की भी जांच करेंगे. पुलिस दो शिक्षकों के हत्यारों को जल्द ढूंढ निकालेगी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या की

बता दें, गुरुवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के ईदगाह के संगम में स्थित विद्यालय में घुसकर दो शिक्षकों की हत्या कर दी. पिछले पांच दिनों के भीतर घाटी में मारे गए आम नागरिकों की संख्या सात हो गई, जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे.

Last Updated : Oct 7, 2021, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.