अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को अनंतनाग पहुंचे. यहां उन्होंने मट्टन गांव स्थित प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर में आयोजित नवग्रह अष्टमंगलम पूजा में भाग लिया. पूजा संतों, कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में आयोजित की गई थी. उपराज्यपाल ने इस आयोजन को वास्तव में एक दिव्य अनुभव करार दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के प्राचीन स्थलों की रक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे स्थलों को जीवंत करना हमें धार्मिकता के मार्ग पर ले जाएगा और इस खूबसूरत धरती को शांति, सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देगा. आठवीं शताब्दी का मार्तंड मंदिर भारत का सबसे पुराना सूर्य मंदिर है और अमूल्य प्राचीन आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे के अयोध्या आने से पहले ही 'असली और नकली' की लड़ाई शुरू