श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने की दिशा में काम करने की शनिवार को अपील की. विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने संदेश में सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अपने समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, जैसे कि झीलों और वनों के लिए जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.
उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि सरकार, पर्यावरण विशेषज्ञों और चिकित्सकों के साथ-साथ हमारे पर्यावरण को पुनर्जीवित करने का सामर्थ्य लोगों के पास भी है.
उन्होंने कहा, 'इस दिन, आइए हम अपने पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करने और फिर से जीवंत करने और पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के वास्ते काम करते रहने का संकल्प लें.'
यह भी पढ़ें- विश्व कीट दिवस : इतिहास, उद्देश्य और कीट प्रबंधन
उपराज्यपाल ने कहा कि जागरुकता कार्यक्रमों और वैज्ञानिक कार्यों के माध्यम से सरकार के पर्यावरण संरक्षण एवं बहाली के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है.