किश्तवाड़ (जम्मू और कश्मीर) : भारतीय सेना के जवानों ने रविवार को डोडा जिले के थाथरी इलाके और किश्तवाड़ जिले के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. मामले की और ब्योरे की प्रतीक्षा है. इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के एक अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी को राजौरी में घरों पर आतंकवादी हमले में छह नागरिकों की हत्या और उसके बाद सुबह एक संदिग्ध आईईडी विस्फोट में शामिल दो आतंकवादी मारे गए थे.
-
J&K | Indian Army personnel conducts search operations in Thathri area of Doda district and in areas of Kishtwar district. pic.twitter.com/4iufb9fIXL
— ANI (@ANI) January 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | Indian Army personnel conducts search operations in Thathri area of Doda district and in areas of Kishtwar district. pic.twitter.com/4iufb9fIXL
— ANI (@ANI) January 8, 2023J&K | Indian Army personnel conducts search operations in Thathri area of Doda district and in areas of Kishtwar district. pic.twitter.com/4iufb9fIXL
— ANI (@ANI) January 8, 2023
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'धांगरी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है. बालाकोट में सीमा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अब तक दो आतंकवादियों का पता लगाया और उन्हें मार गिराया है.' बता दें कि ढांगरी हमले और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रविवार को किश्तवाड़ में सेना ने आतंकी मददगारों और अन्य लोगों के घरों को खंगाला. आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर यह तलाशी अभियान चलाया गया. जिले में चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं.
हर नाके पर सुरक्षा बल आतंक के खिलाफ अभियान चलाने में जुटे हैं. किश्तवाड़ में जैश के कुछ आतंकी सरगनाओं का यहां से नाता बताया जा रहा है. बताया जाता है कि रविवार सुबह किश्तवाड़ जिले के पुछाल के निचले हिस्से में कई घरों की सेना ने तलाशी ली. जिला डोडा के ठाठरी इलाके के फख्सू गांव आगिद में आतंकी मददगारों के घरों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आतंकियों के पनाहगारों और उनके सुरक्षित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद आतंक के खिलाफ अभियान ने जोर पकड़ लिया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में दो आतंकवादी ढेर
(ANI)