श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा बाजी मारने से पीछे नहीं हैं. कुल नौ उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया था.
जम्मू जिले के बिश्नाह क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय विज्ञान स्नातक सुचितर शर्मा ने 125वीं रैंक हासिल की है. सुचितर के माता-पिता शिक्षक हैं. सुचितर ने वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी और भूविज्ञान में 86% अंक हासिल किए थे. उन्होंने जीजीएम साइंस कॉलेज से स्नातक किया है और अपनी बीएससी फाइनल परीक्षा के पांच दिन बाद आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. सुचितर ने 12वीं कक्षा 94.8% अंकों के साथ पास की था. उनकी चचेरी बहन प्रिया शर्मा उनकी प्रेरणा थी, जिन्होंने 2014 में IAS परीक्षा क्रैक की थी.
सुचितर ने बताया कि उन्होंने गाने का शौक था और पेंटिंग में भी दिलचस्पी थी. उन्होंने कहा, लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, जिसके बाद उन्होंने एमबीबीएस की तैयारी शुरू की. बाद में उनका मन आईएएस बनने में लगने लगा और उन्होंने यूपीएससी क्रैक करनी की ठीन ली.
सुचितर ने कहा, मेरे लिए इस यात्रा को शुरू करना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं अपने लक्ष्य पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि परिवार और शिक्षकों का बहुत समर्थन था.
उनके पिता मदन लाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा इतनी कम उम्र में इस तरह की उपलब्धि हासिल करेगा. उन्होंने कहा, मैं इसे अपने जीवन का एक भाग्यशाली क्षण मानता हूं, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और एक स्पष्ट लक्ष्य सफलता की कुंजी है.
आमिर बशीर ने 625वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है. आमिर जम्मू प्रांत के पुंछ के मेंढर इलाके के रहने वाले हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर से इंजीनियरिंग में स्नातक 23 वर्षीय वसीम अहमद भट ने यूपीएससी परीक्षा में 225वीं रैंक हासिल की है. भट्ट दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ब्राग्राम गांव के रहने वाले हैं. वसीम अहमद भट ने एनआईटी में इंजीनियरिंग के लिए नामांकन करने के लिए 2015 में जेईई पास की थी.
पढ़ें :- ईटीवी भारत से बोले UPSC 2020 टॉपर शुभम कुमार- ये अभी शुरुआत है
23 वर्षीय इकबाल रसूल डार उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ड्रगमुल्ला इलाके के रहने वाले हैं. डार को यूपीएससी में 611वीं रैंक मिली है.
इसके अलावा मोहम्मद आकिब (रैंक 205) शिविया हंगलू (रैंक 261) सारा अशरफ (रैंक 316), अल्ताफ मोहम्मद शेख (रैंक 545), अमीर बशीर (625) माजिद इकबाल खान (738) भी सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं.
बता दें कि परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं और आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है.