चंडीगढ़ : सोमवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवार तय कर लिए गए. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला की मंजूरी के बाद जेजेपी ने राजस्थान के 'रण' के लिए पहली लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी.
कौन-कौन बनाए गए उम्मीदवार ? : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है. जारी की गई लिस्ट में नामों की बात करें तो सूरतगढ़ से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील प्रत्याशी होंगे तो फतेहपुर से पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया चुनाव लड़ेंगे, वहीं दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रीटा सिंह उम्मीदवार होंगी. बात करें खंडेला की तो यहां से सरदार सिंह आर्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं कोटपुतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव चुनाव लड़ेंगे. बात भरतपुर की करें तो यहां से डॉ. मोहन सिंह को जेजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें : Rohtak News: जेजेपी को दीपेंद्र हुड्डा ने बताया मृत प्राय पार्टी, जातीय जनगणना का भी किया समर्थन
![Prithvi raj meel suratgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_prithvi-raj-meel-suratgarh.jpg)
पृथ्वीराज मील : विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से जेजेपी के उम्मीदवार बनाए गए पृथ्वीराज मील की बात करें तो वे जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखते हैं.
![Nand kishore maharia fatehpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_nand-kishore-maharia-fatehpur.jpg)
नंद किशोर महरिया : विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से जेजेपी प्रत्याशी नंद किशोर महरिया फतेहपुर से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं.
![Rita singh Danta ramgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_rita-singh-danta-ramgarh.jpg)
रीटा सिंह : विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ की बात करें तो यहां से जेजेपी उम्मीदवार रीटा सिंह राजस्थान जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष है. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी की पुत्रवधू हैं.
![Sardar singh arya khandela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_sardar-singh-arya-khandela.jpg)
सरदार सिंह आर्य : विधानसभा क्षेत्र खंडेला की बात करें तो जेजेपी प्रत्याशी सरदार सिंह आर्य अपने क्षेत्र में जाने-माने राजनेता और समाजसेवी हैं.
![Ramniwas yadav kotputli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_ramniwas-yadav-kotputli.jpg)
रामनिवास यादव : विधानसभा क्षेत्र कोटपुतली में जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.
![Mohan singh Bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-10-2023/19841281_mohan-singh-bharatpur.jpg)
डॉ. मोहन सिंह चौधरी : विधानसभा क्षेत्र भरतपुर से जेजेपी प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह चौधरी चिकित्सा और रिसर्च के क्षेत्र में जाने-माने चेहरे हैं.