ETV Bharat / bharat

बोले जीतन राम मांझी- हिंदू बनकर भी 75 साल से हैं गुलाम, पूजा कराने वाले खाते हैं मांस और पीते हैं शराब

बिहार के गया पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है. उनके बयान के बाद सियासी घमासान मचना तय है. उन्होंने कहा है कि हिंदू बनकर अनुसूचित जाति को 75 साल हो गए, लेकिन अभी गुलाम बने हुए (Jitan Ram Manjhi On Pandit) हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Manjhi
Manjhi
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:40 PM IST

गया : हमेशा से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीनत राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि हिंदु बनकर भी 75 साल गुलाम (Jitan Ram Manjhi statement on Brahmins) रहे, हम मनुवादियों के साथ नहीं अंबेडकर के साथ हैं.

ये भी पढ़ें - 'पंडित @$#&#.. खाना नहीं खाता है, कहता है नगदे दे दीजिए... मांझी ने देवी-देवताओं को भी नहीं बख्शा

जीनत राम मांझी

''हम लोग अनुसूचित जाति का विकास का प्रयास करते हैं. किंतु हिंदू बनकर 75 साल हो गए, गुलाम ही बने हुए हैं. पंडित खाता नहीं है. जात-पात ऊंच-नीच के नाम पर भेद है. पूजा पाठ में भी भेदभाव होता है. पूजा भी ठीक से नहीं कराया जाता है. पूजा कराने वाला आदमी शराब पीता है, मांस खाता है. अनेक प्रकार की बात करता है. इस स्थिति को देखें तो पूजा नहीं करना चाहिए. हम इसका प्रचार कर रहे हैं गांव-गांव में प्रचारित किया जा रहा है. उनका (भाजपा) का हिंदू कार्ड नहीं चलेगा.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

'हिंदु कार्ड नहीं चलेगा' : दरअसल, मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर जब जीतन राम मांझी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी (बीजेपी) इस बार चलने वाली नहीं है. अब उनका हिंदु कार्ड नहीं (Manjhi On Hindu Card) चलेगा. जो पंडित हमारे यहां आते हैं, खाना नहीं खाते हैं. हम इसका विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें - मांझी ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- 'राम कोई भगवान नहीं.. वो तुलसीदास और वाल्मीकि के काव्य के महज किरदार'

पहले भी दिया था विवादित बयान : बता दें कि इससे पहले भी पुरोहितों को लेकर दिए गए बयान पर मांझी फंस चुके हैं. अब ऐसे में इस बयान को लेकर किस तरह की राजनीति होती है देखने वाली बात होगी. कुछ महीने पहले भी उन्होंने भगवान राम और ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे उनकी काफी किरकरी हुई थी.

गया : हमेशा से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीनत राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि हिंदु बनकर भी 75 साल गुलाम (Jitan Ram Manjhi statement on Brahmins) रहे, हम मनुवादियों के साथ नहीं अंबेडकर के साथ हैं.

ये भी पढ़ें - 'पंडित @$#&#.. खाना नहीं खाता है, कहता है नगदे दे दीजिए... मांझी ने देवी-देवताओं को भी नहीं बख्शा

जीनत राम मांझी

''हम लोग अनुसूचित जाति का विकास का प्रयास करते हैं. किंतु हिंदू बनकर 75 साल हो गए, गुलाम ही बने हुए हैं. पंडित खाता नहीं है. जात-पात ऊंच-नीच के नाम पर भेद है. पूजा पाठ में भी भेदभाव होता है. पूजा भी ठीक से नहीं कराया जाता है. पूजा कराने वाला आदमी शराब पीता है, मांस खाता है. अनेक प्रकार की बात करता है. इस स्थिति को देखें तो पूजा नहीं करना चाहिए. हम इसका प्रचार कर रहे हैं गांव-गांव में प्रचारित किया जा रहा है. उनका (भाजपा) का हिंदू कार्ड नहीं चलेगा.''- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

'हिंदु कार्ड नहीं चलेगा' : दरअसल, मोकामा और गोपालगंज में हुए उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर जब जीतन राम मांझी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी (बीजेपी) इस बार चलने वाली नहीं है. अब उनका हिंदु कार्ड नहीं (Manjhi On Hindu Card) चलेगा. जो पंडित हमारे यहां आते हैं, खाना नहीं खाते हैं. हम इसका विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें - मांझी ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- 'राम कोई भगवान नहीं.. वो तुलसीदास और वाल्मीकि के काव्य के महज किरदार'

पहले भी दिया था विवादित बयान : बता दें कि इससे पहले भी पुरोहितों को लेकर दिए गए बयान पर मांझी फंस चुके हैं. अब ऐसे में इस बयान को लेकर किस तरह की राजनीति होती है देखने वाली बात होगी. कुछ महीने पहले भी उन्होंने भगवान राम और ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे उनकी काफी किरकरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.