ETV Bharat / bharat

केरल में प्रेमी ने युवती की हत्या करने की बात कबूली - आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

केरल के कन्नूर में युवती की हत्या करने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

lover confesses to killing the girl
प्रेमी ने युवती की हत्या करने की बात कबूली
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:37 PM IST

तिरुवनंतपुरम : कन्नूर में शनिवार को 23 वर्षीय एक युवती की गला रेतकर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी ने खुद को स्थानीय पुलिस के सामने पेश किया. पुलिस अब घटनाक्रम का पता लगा रही है. पुलिस ने कहा कि श्यामजीत के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने अपराध करना कबूल कर लिया है. उसने कहा कि उसे महसूस हुआ कि युवती विष्णुप्रिया उससे दूर होती जा रही थी और उसने शायद एक नया दोस्त बना लिया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए शनिवार को विष्णुप्रिया के कॉल रिकॉर्ड और आरोपी द्वारा उसे भेजे गए संदेशों को खंगाला. विष्णुप्रिया के परिवार के सदस्य स्थानीय चिकित्सा प्रयोगशाला में काम करने वाली इस युवती का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए.

इस घटना का पता तब चला, जब परिवार के सदस्य युवती के शव का अंतिम संस्कार कर घर लौटे. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में देखा गया था, उसी ने हत्या की होगी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - गुजरात के गिर-सोमनाथ में किशोरी की हत्या के मामले में दो लोग हिरासत में लिये गये

तिरुवनंतपुरम : कन्नूर में शनिवार को 23 वर्षीय एक युवती की गला रेतकर हत्या करने के कुछ ही घंटों बाद आरोपी ने खुद को स्थानीय पुलिस के सामने पेश किया. पुलिस अब घटनाक्रम का पता लगा रही है. पुलिस ने कहा कि श्यामजीत के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने अपराध करना कबूल कर लिया है. उसने कहा कि उसे महसूस हुआ कि युवती विष्णुप्रिया उससे दूर होती जा रही थी और उसने शायद एक नया दोस्त बना लिया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के लिए शनिवार को विष्णुप्रिया के कॉल रिकॉर्ड और आरोपी द्वारा उसे भेजे गए संदेशों को खंगाला. विष्णुप्रिया के परिवार के सदस्य स्थानीय चिकित्सा प्रयोगशाला में काम करने वाली इस युवती का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए.

इस घटना का पता तब चला, जब परिवार के सदस्य युवती के शव का अंतिम संस्कार कर घर लौटे. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को इलाके में देखा गया था, उसी ने हत्या की होगी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें - गुजरात के गिर-सोमनाथ में किशोरी की हत्या के मामले में दो लोग हिरासत में लिये गये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.