सरायकेलाः झारखंड की प्रतिभा का डंका हर क्षेत्र में बज रहा है. खेल से लेकर रुपहले पर्दे तक, फैशन की दुनिया से लेकर रैंप तक प्रदेश की महिलाएं कामयाबी का झंडा बुलंद कर रही हैं. एक बार फिर से झारखंड की सागरिका पांडा ने अपने हुनर से मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का टाइटल अपने नाम किया. जमशेदपुर की रहने वाली सागरिका पांडा एक बिजनेश वुमन हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की शशि संगीता बारा ने दुबई में लहराया परचम, हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के ताज पर जमाया कब्जा
महिला अगर चाहे तो वो किसी भी परिस्थिति और पड़ाव में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. यह कर दिखाया है जमशेदपुर की रहने वाली महिला सागरिका पांडा ने. जिन्होंने मिसेज इंडिया 2023 के पीपुल्स च्वॉइस कैटेगरी का खिताब जीतकर अपने परिवार के साथ पूरे शहर और राज्य का मान बढ़ाया है.
छत्तीसगढ़ के भिलाई में 4 और 5 अप्रैल को जील इंटरटेनमेंट एंड ब्लूमिंग आइकन्स एकेडमी द्वारा आयोजित मिस, मिसेज और मिस्टर 2023 प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सागरिका पांडा ने मिसेस इंडिया कैटेगरी के तहत पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देशभर के 15 राज्यों से 52 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सागरिका पांडा को पीपुल्स च्वाइस टाइटल के लिए सेलेक्ट किया गया.
इस प्रतियोगिता में सेलिब्रेटिंग गेस्ट के रुप में मौजूद फिल्म स्टार और मिस वर्ल्ड 2001 आदिति गोवित्रीकर ने सागरिका पांडा को क्राउन पहनाकर पीपुल्स च्वाइस का टाइटल से नवाजा. इस मौके पर ज्यूरी के रूप में टीवी सीरियल निर्माता प्रदीप पाली भी मौजूद रहे. खिताब जीतकर सागरिका पांडा ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने पति मनोज कर और परिजनों को दिया है. झारखंड लौटने पर सरायकेला में निजी संस्था के द्वारा सागरिका पांडा अभिनंदन किया गया.
बिजनेस वुमन हैं सागरिका पांडाः सागरिका पांडा ने अपनी पहचान बिजनेस वुमन के रूप में बनाई है. ये प्रोफेशनल फैमिली सलून का संचालन करती हैं जहां कई महिला-पुरुष को रोजगार भी दिया गया है. सागरिका पांडा बताती हैं कि हर एक महिला के अंदर मैनेजिंग पावर और स्किल होते हैं बस जरूरत है उसे बाहर निकालने की. उन्होंने कहा कि महिलाओं में वो जोश, जज्बा और जुनून होता है कि वे चाहे तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं.