ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने राज ठाकरे के बयान को बताया भड़काने वाला, जेएमएम बोली- देशद्रोही

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे के बयान ने झारखंड की सियासत (Politics Of Jharkhand) को भी सरगर्म कर दिया है. जहां कांग्रेस और जेएमएम ने उनके बयान की निंदा की है और सिरफिरे का बयान तक कह दिया है तो भाजपा अप्रत्यक्ष रूप से इसके समर्थन में खड़ी दिख रही है. राज ठाकरे के बयान से झारखंड की राजनीति में भी घमासान मच गया है.

Politics Of Jharkhand
राज ठाकरे के बयान पर झारखंड का सियासी पारा गर्म
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 7:57 PM IST

रांचीः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे के एक बयान ने झारखंड की राजनीति (Politics Of Jharkhand) का पारा चढ़ा दिया है. राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान बंद करने, नहीं तो मंदिरों से हनुमान चालीसा पाठ वाले बयान को कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जहां आपसी प्रेम और भाईचारे को बिगाड़ने वाला करार दिया तो वहीं भाजपा की ओर से राज ठाकरे के बयान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया गया. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि राज ठाकरे के बयान में कहां कोई गड़बड़ी है. सभी को अधिकार है,जब मस्जिद से अजान हो सकती है तो मंदिर से लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पाठ क्यों नहीं हो सकता. वहीं जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने इस बयान के लिए इशारों में राज ठाकरे को देशद्रोही तक कह दिया.

पढ़ें- राज ठाकरे की पार्टी ने मस्जिद के सामने अपने कार्यालय पर हनुमान चालीसा का किया पाठ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे का बयान भावनात्मक मुद्दे को भड़काने वाला है. उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव और नफरत पैदा करने वाले लोगों की इंडस्ट्रीज के एक सदस्य का बयान है. उन्होंने कहा कि देश की जनता का दिल बहुत बड़ा है और जनता ही ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. वहीं झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि राज ठाकरे का बयान निंदनीय है. गुंजन सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए राज ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज ठाकरे को हाशिये पर खड़ा कर दिया है. आइडेंटिटी क्राइसिस से राज ठाकरे जूझ रहे हैं. इसीलिए इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी कर वह महाराष्ट्र की राजनीति में सुर्खियों में आना चाहते हैं. मनोज पांडे ने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव का मार्ग ही बेहतर है और शिव सेना जैसी पार्टी भी अब महाराष्ट्र में प्रेम और भाईचारे के बल पर सरकार चला रही है. ऐसे में राज ठाकरे का बयान माहौल बिगाड़ने वाला है और इस तरह का बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है. इधर मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान को लेकर भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान हो सकता है तो मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं. झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सबको बराबर का अधिकार है.

रांचीः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे के एक बयान ने झारखंड की राजनीति (Politics Of Jharkhand) का पारा चढ़ा दिया है. राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर से अजान बंद करने, नहीं तो मंदिरों से हनुमान चालीसा पाठ वाले बयान को कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जहां आपसी प्रेम और भाईचारे को बिगाड़ने वाला करार दिया तो वहीं भाजपा की ओर से राज ठाकरे के बयान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया गया. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि राज ठाकरे के बयान में कहां कोई गड़बड़ी है. सभी को अधिकार है,जब मस्जिद से अजान हो सकती है तो मंदिर से लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पाठ क्यों नहीं हो सकता. वहीं जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने इस बयान के लिए इशारों में राज ठाकरे को देशद्रोही तक कह दिया.

पढ़ें- राज ठाकरे की पार्टी ने मस्जिद के सामने अपने कार्यालय पर हनुमान चालीसा का किया पाठ
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे का बयान भावनात्मक मुद्दे को भड़काने वाला है. उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव और नफरत पैदा करने वाले लोगों की इंडस्ट्रीज के एक सदस्य का बयान है. उन्होंने कहा कि देश की जनता का दिल बहुत बड़ा है और जनता ही ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी. वहीं झारखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि राज ठाकरे का बयान निंदनीय है. गुंजन सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए राज ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज ठाकरे को हाशिये पर खड़ा कर दिया है. आइडेंटिटी क्राइसिस से राज ठाकरे जूझ रहे हैं. इसीलिए इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी कर वह महाराष्ट्र की राजनीति में सुर्खियों में आना चाहते हैं. मनोज पांडे ने कहा कि आपसी प्रेम और सद्भाव का मार्ग ही बेहतर है और शिव सेना जैसी पार्टी भी अब महाराष्ट्र में प्रेम और भाईचारे के बल पर सरकार चला रही है. ऐसे में राज ठाकरे का बयान माहौल बिगाड़ने वाला है और इस तरह का बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है. इधर मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान को लेकर भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान हो सकता है तो मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं. झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सबको बराबर का अधिकार है.

Last Updated : Apr 3, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.