रायपुर : राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम सोरेन ने आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार (Chhattisgarh Government) की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने की.
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर झारखंड सीएम ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में वो विपक्ष में है, वहां सरकार का सहयोग करने की बजाय सरकार के काम में अड़चन डाल रही है और षड्यंत्र रच रही है. सोरेन ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ एक राज्य की बल्कि देश की समस्या है. प्रभावित सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सात देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा छह केन्द्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल (Tribal Dancers) शामिल हो रहे हैं. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार (Foreign Artist) भी शामिल हैं. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश और विदेश के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देंगे.
पढ़ें : राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव 28 अक्टूबर से रायपुर में, कई देश लेंगे भाग
कई विदेशी टीम भी पहुंची
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के नर्तक दल दो विधाओं- विवाह संस्कार और अपने राज्य की अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. दोनों विधाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले नर्तक दलों को कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त दल को पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान वालों को तीन लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले दल को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.
दूसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का यह द्वितीय आयोजन (Second Event of Tribal Dance Festival) है. देश-विदेश में इस आयोजन को काफी लोकप्रियता मिली है. इस साल आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, स्विटजरलैंड, नाइजीरिया, फिलीस्तीन, माले और युगांडा के नर्तक दल हिस्सा लेंगे. मोरक्को के दल की भी इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है.