ETV Bharat / bharat

Success To Jhalawar police: डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थों सहित तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख 35 हजार कैश बरामद - 2 लाख 35 हजार कैश बरामद

राजस्थान की झालावाड़ पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है. अभियान के तहत पुलिस ने 850 ग्राम स्मैक और 100 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2,35,000 रुपए नकद भी बरामद किए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थों की कीमत 1.5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

Jhalawar police arresting accused
डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थों सहित तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:23 PM IST

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में मंगलवार को राज्य में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने 850 ग्राम स्मैक एवं 100 ग्राम अफीम तथा इसके साथ ही 2,35,000 नकद राशि सहित एक आरोपी नानूराम तंवर पुत्र मांगीलाल तंवर उम्र 58 साल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जब्त किया है. पकड़े गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ़ करोड़ मानी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में दर्ज हुआ केसः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम, अवैध कार्य, आर्म्स एक्ट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एरिया डोमिनेशन राज्य स्तरीय अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत थाना भालता के उमरिया जोड़ के पास एक युवक के कब्जे से तलाशी के दौरान 850 ग्राम स्मैक एवं 100 ग्राम अफीम तथा इसके साथ ही 2,35,000 नकद राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपीः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है. बता दें कि झालावाड़ जिला अफीम की खेती के लिए जाना जाता है. जहां पर बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी अलग-अलग तरीकों से आरोपियों द्वारा की जाती रही है. ऐसे में पिछले दिनों भी पुलिस ने 1 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत की स्मैक बरामद की थी. पुलिस अभी तक यह बताने में नाकाम रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी के द्वारा स्मैक कहां से खरीदी गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

झालावाड़. जिले के भालता थाना क्षेत्र में मंगलवार को राज्य में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने 850 ग्राम स्मैक एवं 100 ग्राम अफीम तथा इसके साथ ही 2,35,000 नकद राशि सहित एक आरोपी नानूराम तंवर पुत्र मांगीलाल तंवर उम्र 58 साल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जब्त किया है. पकड़े गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ़ करोड़ मानी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में दर्ज हुआ केसः मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम, अवैध कार्य, आर्म्स एक्ट, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एरिया डोमिनेशन राज्य स्तरीय अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत थाना भालता के उमरिया जोड़ के पास एक युवक के कब्जे से तलाशी के दौरान 850 ग्राम स्मैक एवं 100 ग्राम अफीम तथा इसके साथ ही 2,35,000 नकद राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपीः पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है. बता दें कि झालावाड़ जिला अफीम की खेती के लिए जाना जाता है. जहां पर बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी अलग-अलग तरीकों से आरोपियों द्वारा की जाती रही है. ऐसे में पिछले दिनों भी पुलिस ने 1 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत की स्मैक बरामद की थी. पुलिस अभी तक यह बताने में नाकाम रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरोपी के द्वारा स्मैक कहां से खरीदी गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.