ETV Bharat / bharat

शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख के जेवर चोरी, बेटी ने दर्ज कराई FIR

देश के चर्चित शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख रुपये के गहने चोरी हुए हैं. उनकी बेटी ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 9:53 PM IST

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से शनिवार को 40 लाख रुपये की चोरी हुई है. इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है, जब मुनव्वर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. परिवार के लोग उनकी देखरेख के लिए हॉस्पिटल में हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में सेंधमारी की. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है. मुन्नवर राणा के परिवार में 17 लोग रहते हैं और बाहर से आने-जाने वालों को लेकर के भी जांच पड़ताल की जा रही है.



उत्तर प्रदेश में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख के जेवर चोरी हो गए हैं. मामले की शिकायत मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई है. बीते कुछ दिनों से मुनव्वर राणा की तबियत खराब है. इसी के चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही उनके साथ देखभाल के लिए रह रहे थे. मुनव्वर राणा हुसैनगंज थाने के ढींगरा अपार्टमेंट में रहते हैं. दरअसल, मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा अपनी ससुराल बिहार से यहां आई थीं और साथ में अपने कुछ गहने भी लेकर आई थी. ये सारे गहने स्टोर रूम में रखे हुए थे. जब उन्होंने गहनों को देखा तो वो गायब थे और सिर्फ खाली डिब्बे पड़े हुए थे.

इसे भी पढ़े-माफिया अतीक के गैंग मेंबर और मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी, अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

बता दें कि इस समय मुनव्वर राणा की तबीयत खराब चल रही है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुनव्वर राणा को किडनी की परेशानी है, जिसकी वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा है. इसके पहले उनका इलाज दिल्ली में भी हो चुका है. मुनव्वर राणा हाल में अपने बयानों से भी चर्चा में रहे थे.


डिसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हमारी टीम छानबीन में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा. इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है.

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से शनिवार को 40 लाख रुपये की चोरी हुई है. इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया है, जब मुनव्वर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. परिवार के लोग उनकी देखरेख के लिए हॉस्पिटल में हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में सेंधमारी की. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है. मुन्नवर राणा के परिवार में 17 लोग रहते हैं और बाहर से आने-जाने वालों को लेकर के भी जांच पड़ताल की जा रही है.



उत्तर प्रदेश में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर से 40 लाख के जेवर चोरी हो गए हैं. मामले की शिकायत मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने में दर्ज कराई है. बीते कुछ दिनों से मुनव्वर राणा की तबियत खराब है. इसी के चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही उनके साथ देखभाल के लिए रह रहे थे. मुनव्वर राणा हुसैनगंज थाने के ढींगरा अपार्टमेंट में रहते हैं. दरअसल, मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा अपनी ससुराल बिहार से यहां आई थीं और साथ में अपने कुछ गहने भी लेकर आई थी. ये सारे गहने स्टोर रूम में रखे हुए थे. जब उन्होंने गहनों को देखा तो वो गायब थे और सिर्फ खाली डिब्बे पड़े हुए थे.

इसे भी पढ़े-माफिया अतीक के गैंग मेंबर और मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी, अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

बता दें कि इस समय मुनव्वर राणा की तबीयत खराब चल रही है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुनव्वर राणा को किडनी की परेशानी है, जिसकी वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा है. इसके पहले उनका इलाज दिल्ली में भी हो चुका है. मुनव्वर राणा हाल में अपने बयानों से भी चर्चा में रहे थे.


डिसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हमारी टीम छानबीन में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा. इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है.

यह भी पढ़े-डीआरएम बोले, अमृत योजना से निखरेंगे 15 जंक्शन स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.