ETV Bharat / bharat

पुलवामा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार - पुलवामा आतंकी मॉड्यूल

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

terror module busted in pulwama
पुलवामा आतंकी मॉड्यूल
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:49 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवादियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अवंतीपोरा में छापेमारी की और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान मुश्ताक अहमद डार, इश्फाक अहमद डार, मंजूर अहमद डार, फैयाज अहमद राथर, शब्बीर अहमद राथर, मोहम्मद लतीफ राथर, सिराज अहमद मीर और वसीम अहमद भट के रूप में की गई है. इनके पास से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो सक्रिय आतंकवादियों आसिफ शेख और एजाज भट को शरण देने, रसद पहुंचाने और हथियार व गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे. इस संबंध में त्राल थाने में केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवादियों के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अवंतीपोरा में छापेमारी की और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान मुश्ताक अहमद डार, इश्फाक अहमद डार, मंजूर अहमद डार, फैयाज अहमद राथर, शब्बीर अहमद राथर, मोहम्मद लतीफ राथर, सिराज अहमद मीर और वसीम अहमद भट के रूप में की गई है. इनके पास से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो सक्रिय आतंकवादियों आसिफ शेख और एजाज भट को शरण देने, रसद पहुंचाने और हथियार व गोला-बारूद के परिवहन में शामिल थे. इस संबंध में त्राल थाने में केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.