लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कचहरी परिसर में संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में एक खुलासा यह भी हुआ है कि अपने वर्चस्व को बढ़ाने व 2017 में कारोबारी अमित दक्षित उर्फ गोल्डी की हत्या का बदला लेने के लिए बदन सिंह बद्दो ने संजीव माहेश्वरी की हत्या कराई. बताया जा रहा है कि 2017 में अमित दीक्षित की हत्या के बाद से ही बदन सिंह बद्दो संजीव महेश्वरी जीवा को मारने की योजना बना रहा था. दोस्त की हत्या का बदला व 50 करोड़ रुपये की जमीन गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की मौत का कारण बनी. अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में संजीव महेश्वरी जीवा को उम्र कैद की सजा हुई थी. जिसके बाद 2021 में वह हाईकोर्ट से बरी हो गया था.
छह साल पहले हुई थी हत्या : राजधानी लखनऊ के कचहरी परिसर में छह साल पहले हरिद्वार में जीवा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कारोबारी अमित दीक्षित की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से ही बदन सिंह बद्दो संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या कराने का योजना बना रहा था, लेकिन संजीव महेश्वरी जीवा के जेल में होने की वजह से उसे मौका नहीं मिल पा रहा था. इसी बीच बदन सिंह को संजीव महेश्वरी जीवा के कोर्ट परिसर में आने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने योजना बनाकर कोर्ट परिसर में ही संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या करा दी.
पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में जीवा को हुई थी उम्रकैद, पढ़िए डिटेल
कचहरी में की गई थी हत्या : सात जून को बदन सिंह बद्दो के शूटर ने संजीव माहेश्वरी की अमेरिकन रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान ही पुलिस ने जौनपुर के शूटर विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया था और उसे जेल भेज दिया गया था. अब एसआईटी के नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें :
जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा
Sanjeev Jeeva Murder Case के बाद बढ़ी कोर्ट की सुरक्षा, बिना तलाशी वकीलों की भी एंट्री पर रोक