ETV Bharat / bharat

Pramod Sawant Remark: गोवा CM के खिलाफ पटना में केस दर्ज, कहा था- '90% अपराध के पीछे UP-बिहार के लोग' - JDU workers filed case against Goa CM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है. उन्होंने गोवा में लगभग 90 फीसद अपराध के लिए बिहार और यूपी के प्रवासी मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया है. इससे बिहार में सियासत गरमा गई है. विवादित बयान को लेकर पटना में जेडीयू नेता सीजेएम अदालत में नालिसी दायर किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
author img

By

Published : May 3, 2023, 6:02 PM IST

गोवा सीएम प्रमोद सावंत पर पटना में केस दर्ज

पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विवादित बयान से बिहार में सियासत शुरू हो (Controversial statements of Pramod Sawant) गई है. महागठबंधन के घटक दल के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. सूबे की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू-राजद ने एक साथ भाजपा और गोवा के सीएम पर हमला बोला है. इधर, जेडीयू नेता ने पटना के सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया है. जेडीयू नेता मनीष कुमार सिंह ने कोर्ट में दिए अपने आवेदन में कहा है कि प्रमोद सावंत का बयान बिहारियों के लिए काफी आपत्तिजनक है और इससे भावना ठेस पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Goa CM remark on Bihari: 'गोवा के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को अपमानित किया'..RJD-JDU ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

"गोवा के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से बिहारियों और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. भाजपा एक तरफ राष्ट्रवाद की बात करती है और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश के दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति नफरत भरी टिप्पणी करते हैं. यह देश के लिए उचित नहीं है." -मनीष कुमार सिंह जदयू कार्यकर्ता

सीजेएम अदालत में नालिसी दायर: जदयू नेता मनीष कुमार ने पटना की सीजेएम अदालत में नालिसी दायर किया है. मनीष कुमार सिंह ने कहा गोवा के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से बिहारियों और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. भाजपा एक तरफ राष्ट्रवाद की बात करती है और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश के दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति नफरत भरी टिप्पणी करते हैं. यह देश के लिए उचित नहीं है. देश में उन्माद पैदा कर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश है.

न्यायालय से गुहार लगाई: उन्होंने कहा कि हमने इसी को लेकर माननीय न्यायालय से गुहार लगाई है. मनीष कुमार सिंह ने कहा पहले भी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की है, जबकि बिहार सबसे अधिक आईएएस-आईपीएस देने वाला राज्य रहा है. बिहार की गौरवमयी इतिहास रही है. बिहार के लोग प्रतिभाशाली रहे हैं कहीं से भी इस तरह की टिप्पणी उचित नहीं है.

एक मई को दिया था विवादित बयान : 1 मई को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने दावा किया था कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं. प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रवासी मजदूर राज्य का लेबर कार्ड जरूर बनवाएं. उन्होंने कहा कि गोवा में अपराध करने के बाद मजदूर अपने राज्य भाग जाते हैं. इस वजह से मजदूरों पर कार्रवाई करना काफी मुश्किल हो जाता है.

गोवा सीएम प्रमोद सावंत पर पटना में केस दर्ज

पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के विवादित बयान से बिहार में सियासत शुरू हो (Controversial statements of Pramod Sawant) गई है. महागठबंधन के घटक दल के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. सूबे की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू-राजद ने एक साथ भाजपा और गोवा के सीएम पर हमला बोला है. इधर, जेडीयू नेता ने पटना के सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया है. जेडीयू नेता मनीष कुमार सिंह ने कोर्ट में दिए अपने आवेदन में कहा है कि प्रमोद सावंत का बयान बिहारियों के लिए काफी आपत्तिजनक है और इससे भावना ठेस पहुंची है.

ये भी पढ़ें: Goa CM remark on Bihari: 'गोवा के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को अपमानित किया'..RJD-JDU ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

"गोवा के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से बिहारियों और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. भाजपा एक तरफ राष्ट्रवाद की बात करती है और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश के दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति नफरत भरी टिप्पणी करते हैं. यह देश के लिए उचित नहीं है." -मनीष कुमार सिंह जदयू कार्यकर्ता

सीजेएम अदालत में नालिसी दायर: जदयू नेता मनीष कुमार ने पटना की सीजेएम अदालत में नालिसी दायर किया है. मनीष कुमार सिंह ने कहा गोवा के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से बिहारियों और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वह कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. भाजपा एक तरफ राष्ट्रवाद की बात करती है और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री देश के दूसरे राज्यों के लोगों के प्रति नफरत भरी टिप्पणी करते हैं. यह देश के लिए उचित नहीं है. देश में उन्माद पैदा कर लोगों को आपस में लड़ाने की साजिश है.

न्यायालय से गुहार लगाई: उन्होंने कहा कि हमने इसी को लेकर माननीय न्यायालय से गुहार लगाई है. मनीष कुमार सिंह ने कहा पहले भी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की है, जबकि बिहार सबसे अधिक आईएएस-आईपीएस देने वाला राज्य रहा है. बिहार की गौरवमयी इतिहास रही है. बिहार के लोग प्रतिभाशाली रहे हैं कहीं से भी इस तरह की टिप्पणी उचित नहीं है.

एक मई को दिया था विवादित बयान : 1 मई को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने दावा किया था कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं. प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रवासी मजदूर राज्य का लेबर कार्ड जरूर बनवाएं. उन्होंने कहा कि गोवा में अपराध करने के बाद मजदूर अपने राज्य भाग जाते हैं. इस वजह से मजदूरों पर कार्रवाई करना काफी मुश्किल हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.