ETV Bharat / bharat

जद (एस) ने मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा को निष्कासित किया - मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. जद (एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी ने तत्काल प्रभाव से गौड़ा के निष्कासन का आदेश जारी किया.

11
11
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:54 AM IST

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) ने मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया (JDS expels former Mandya MP L R Shivarame Gowda). जद (एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी (Karnataka JDS President H K Kumaraswamy) ने तत्काल प्रभाव से गौड़ा के निष्कासन का आदेश जारी किया. इससे पहले दिन में जद (एस) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने प्रदेश अध्यक्ष को शिवराम गौड़ा को कांग्रेस पार्टी के मांड्या के पूर्व सांसद और वोक्कालिगा समुदाय के वरिष्ठ नेता दिवंगत जी मेडेगौड़ा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निष्कासित करने का निर्देश दिया था.

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि शिवराम गौड़ा को निष्कासित करने के संबंध में जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा से अनुमति ले ली गई है. कुमारस्वामी ने कहा कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें शिवराम गौड़ा को अनावश्यक बातें बोलते हुए सुना जा सकता है. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘वोक्कालिगा समुदाय के दिवंगत मेडेगौड़ा जैसे एक कद्दावर नेता के बारे में इस तरह से बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी में बनाए रखना सही नहीं होगा.’’ देवेगौड़ा परिवार पुराने मैसूर क्षेत्र में प्रभावशाली समुदाय वोक्कालिगा से ताल्लुक रखता है और इस समुदाय को जद (एस) का मजबूत वोट आधार माना जाता है.

11
मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा (फाइल फोटो)

पढ़ें : budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्‍मीद

शिवराम गौड़ा पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा, उनके बार-बार इस तरह के गलत आचरण और बयानों से पार्टी को शर्मिंदगी हुई है. उन्होंने (ऑडियो में) संसदीय चुनावों के दौरान करोड़ों रुपये खर्च करने का भी दावा किया है, यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने वह धन किसको दिया.

123
पत्र

बेंगलुरु : जनता दल (सेक्युलर) ने मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया (JDS expels former Mandya MP L R Shivarame Gowda). जद (एस) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी (Karnataka JDS President H K Kumaraswamy) ने तत्काल प्रभाव से गौड़ा के निष्कासन का आदेश जारी किया. इससे पहले दिन में जद (एस) विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने प्रदेश अध्यक्ष को शिवराम गौड़ा को कांग्रेस पार्टी के मांड्या के पूर्व सांसद और वोक्कालिगा समुदाय के वरिष्ठ नेता दिवंगत जी मेडेगौड़ा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निष्कासित करने का निर्देश दिया था.

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि शिवराम गौड़ा को निष्कासित करने के संबंध में जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा से अनुमति ले ली गई है. कुमारस्वामी ने कहा कि एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें शिवराम गौड़ा को अनावश्यक बातें बोलते हुए सुना जा सकता है. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘वोक्कालिगा समुदाय के दिवंगत मेडेगौड़ा जैसे एक कद्दावर नेता के बारे में इस तरह से बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी में बनाए रखना सही नहीं होगा.’’ देवेगौड़ा परिवार पुराने मैसूर क्षेत्र में प्रभावशाली समुदाय वोक्कालिगा से ताल्लुक रखता है और इस समुदाय को जद (एस) का मजबूत वोट आधार माना जाता है.

11
मांड्या के पूर्व सांसद एल आर शिवराम गौड़ा (फाइल फोटो)

पढ़ें : budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्‍मीद

शिवराम गौड़ा पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा, उनके बार-बार इस तरह के गलत आचरण और बयानों से पार्टी को शर्मिंदगी हुई है. उन्होंने (ऑडियो में) संसदीय चुनावों के दौरान करोड़ों रुपये खर्च करने का भी दावा किया है, यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने वह धन किसको दिया.

123
पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.