नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शुक्रवार को स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच कू का इस्तेमाल शुरू कर दिया. इस पर, कई मंत्री अपना अकाउंट पहले ही बना चुके हैं.
अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से घोषणा करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अब मैं भी कू पर हूं, जो मेक इन इंडिया माइक्रो ब्लॉगिंग मंच है. आप मुझसे कू ऐप पर जुड़ सकते हैं.
इस ऐप को दस महीने पहले शुरू किया गया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्ते में इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि ट्विटर के साथ चल रहे गतिरोध के बीच कई केंद्रीय मंत्रियों और सरकारी विभागों ने स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच का समर्थन किया है.
रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि वह ‘कू’ पर हैं और लोगों को इस पर जुड़ने की अपील की.
कू के सह संस्थापक मयंक बिदावटाका ने बताया कि कू ट्विटर जैसा ही है और अब 30 लाख से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.