ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सर्दी में नहीं खुला पर्यटन स्थल सोनमर्ग, होटल मालिक और दुकानदार परेशान - tourist destination in Ganderbal district

कश्मीर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग के नहीं खुलने से यहां के होटल मालिक और दुकानदार परेशान हैं. सोनमर्ग के लिए सर्दियों के मौसम में जेड मोड़ सुरंग से यातायात की अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से अब होटल मालिक पहले से कराई बुकिंग को भी रद्द कर रहे हैं. पढ़िए फिरदौस अहमद तांत्रे की रिपोर्ट...

Traffic is not allowed through the Jade Bend Tunnel
जेड मोड़ सुरंग से यातायात की अनुमति नहीं
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 5:35 PM IST

एक रिपोर्ट

गांदरबल : जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार सोनमर्ग में बुनियादी सुविधाओं की कमी के अलावा जेड मोड़ सुरंग के माध्यम से यातायात की अनुमति नहीं दिए जाने से व्यवसायी और होटल मालिक चिंतित हैं. इस वर्ष अक्टूबर के महीने में कश्मीर के संभागीय आयुक्त द्वारा घोषणा की गई थी कि सोनमर्ग के पर्यटन स्थल को इस वर्ष सर्दियों के मौसम में पर्यटकों के लिए खुला रखा जाएगा, जिसकी वजह से सोनमर्ग में होटल मालिकों, व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी.

यही वजह है कि वे सर्दी के मौसम में जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां करने लगे थे. होटल मालिकों ने सर्दियों की व्यवस्था पूरी कर भी ली थी और पर्यटकों की बुकिंग शुरू कर दी थी. इस बीच, जेड मोड़ सुरंग के अधिकारियों ने सुरंग के माध्यम से यातायात की अनुमति देने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. इससे सोनमर्ग में होटल मालिकों में निराशा हो गई है और उन्होंने पर्यटकों द्वारा की गई बुकिंग को भी रद्द कर दिया. साथ ही होटल मालिकों और व्यापारियों में जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने से भी रोष है.

इस संबंध में जेड मोड़ सुरंग के महाप्रबंधक वीके पांडेय ने बताया कि टनल पूरी तरह तैयार नहीं है क्योंकि टनल के अंदर अभी काफी काम होना बाकी है. उन्होंने कहा है कि टनल सेफ्टी एक्सपर्ट टीम ने जांच के बाद टनल से ट्रैफिक मूवमेंट को बिल्कुल असुरक्षित बताया है. इसलिए हम पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा है कि इस टनल के अंदर सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर है, जो वाहन यातायात के लायक नहीं है.

इस मौके पर दुकानदार संघ ने निराशा व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व टनल के अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए कश्मीर के संभागायुक्त से टनल के अधिकारियों से जवाब मांगा कि उन्होंने सर्दी में टनल क्यों नहीं खोली. उनका कहना था कि सुरंग को खुला रखने का वादा सोनमर्ग के लाखों पर्यटकों के साथ-साथ दुकानदारों और होटल व्यवसायियों के लिए भी एक मजाक था. उन्होंने टनल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन गांदरबल और संभागीय प्रशासन कश्मीर से नाराजगी जताते हुए कहा है कि इससे सोनमर्ग का पर्यटन बर्बाद हो गया है. यही वजह है कि हमने अभी बुकिंग बंद कर दी है जबकि हम संभागीय प्रशासन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: लद्दाख की खुबानी को मिली भौगोलिक संकेत टैगिंग

एक रिपोर्ट

गांदरबल : जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार सोनमर्ग में बुनियादी सुविधाओं की कमी के अलावा जेड मोड़ सुरंग के माध्यम से यातायात की अनुमति नहीं दिए जाने से व्यवसायी और होटल मालिक चिंतित हैं. इस वर्ष अक्टूबर के महीने में कश्मीर के संभागीय आयुक्त द्वारा घोषणा की गई थी कि सोनमर्ग के पर्यटन स्थल को इस वर्ष सर्दियों के मौसम में पर्यटकों के लिए खुला रखा जाएगा, जिसकी वजह से सोनमर्ग में होटल मालिकों, व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी.

यही वजह है कि वे सर्दी के मौसम में जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां करने लगे थे. होटल मालिकों ने सर्दियों की व्यवस्था पूरी कर भी ली थी और पर्यटकों की बुकिंग शुरू कर दी थी. इस बीच, जेड मोड़ सुरंग के अधिकारियों ने सुरंग के माध्यम से यातायात की अनुमति देने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. इससे सोनमर्ग में होटल मालिकों में निराशा हो गई है और उन्होंने पर्यटकों द्वारा की गई बुकिंग को भी रद्द कर दिया. साथ ही होटल मालिकों और व्यापारियों में जिला प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने से भी रोष है.

इस संबंध में जेड मोड़ सुरंग के महाप्रबंधक वीके पांडेय ने बताया कि टनल पूरी तरह तैयार नहीं है क्योंकि टनल के अंदर अभी काफी काम होना बाकी है. उन्होंने कहा है कि टनल सेफ्टी एक्सपर्ट टीम ने जांच के बाद टनल से ट्रैफिक मूवमेंट को बिल्कुल असुरक्षित बताया है. इसलिए हम पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा है कि इस टनल के अंदर सड़क की हालत पूरी तरह जर्जर है, जो वाहन यातायात के लायक नहीं है.

इस मौके पर दुकानदार संघ ने निराशा व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व टनल के अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए कश्मीर के संभागायुक्त से टनल के अधिकारियों से जवाब मांगा कि उन्होंने सर्दी में टनल क्यों नहीं खोली. उनका कहना था कि सुरंग को खुला रखने का वादा सोनमर्ग के लाखों पर्यटकों के साथ-साथ दुकानदारों और होटल व्यवसायियों के लिए भी एक मजाक था. उन्होंने टनल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन गांदरबल और संभागीय प्रशासन कश्मीर से नाराजगी जताते हुए कहा है कि इससे सोनमर्ग का पर्यटन बर्बाद हो गया है. यही वजह है कि हमने अभी बुकिंग बंद कर दी है जबकि हम संभागीय प्रशासन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: लद्दाख की खुबानी को मिली भौगोलिक संकेत टैगिंग

Last Updated : Dec 18, 2022, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.