ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir news : NIA की विशेष अदालत ने पाकिस्तान में छिपे 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए - non bailable warrants against 23 terrorists

एनआई (NIA) की विशेष कोर्ट ने पाकिस्तान में छिपे 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. इन आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से संपर्क किया जा रहा है जिससे रेड कॉर्नर नोटिस जारी की जा सके.

NIA की विशेष अदालत
special NIA court
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 4:56 PM IST

देखें वीडियो

जम्मू : जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान में छिपे 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अपने गृह जिले किश्तवाड़ से सीमा पार कर पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

यह दूसरा मौका है, जब जम्मू स्थित विशेष एनआईए अदालत ने पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस के अनुरोध पर गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं. इससे पहले, 13 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया, 'आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त किश्तवाड़ के 36 लोग पाकिस्तान चले गए थे. इसके बाद, उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं.'

उन्होंने कहा कि एनआईए की एक विशेष अदालत ने एक मार्च को उनमें से 13 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे, जबकि बाकी 23 आतंकवादियों के खिलाफ मंगलवार को नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए. पोसवाल ने कहा, 'हम उन सभी को गिरफ्तार करना चाहते हैं और इस बाबत इंटरपोल से संपर्क कर रहे हैं, ताकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सके.'

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत चतरू पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि पाकिस्तान आतंकवादियों की गिरफ्तारी में और उन्हें भारत भेजने में सहयोग करेगा. पोसवाल ने कहा कि कानून के अनुसार कुर्की के लिए आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान करने के वास्ते विभिन्न राजस्व टीमों का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें - NIA Raid : टेरर फंडिंग मामले में खुर्रम परवेज के ऑफिस पर एनआईए की रेड

(इनपुट-एजेंसी)

देखें वीडियो

जम्मू : जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान में छिपे 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में अपने गृह जिले किश्तवाड़ से सीमा पार कर पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

यह दूसरा मौका है, जब जम्मू स्थित विशेष एनआईए अदालत ने पाकिस्तान या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ पुलिस के अनुरोध पर गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं. इससे पहले, 13 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया, 'आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त किश्तवाड़ के 36 लोग पाकिस्तान चले गए थे. इसके बाद, उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं.'

उन्होंने कहा कि एनआईए की एक विशेष अदालत ने एक मार्च को उनमें से 13 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे, जबकि बाकी 23 आतंकवादियों के खिलाफ मंगलवार को नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए. पोसवाल ने कहा, 'हम उन सभी को गिरफ्तार करना चाहते हैं और इस बाबत इंटरपोल से संपर्क कर रहे हैं, ताकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सके.'

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत चतरू पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में नए गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि पाकिस्तान आतंकवादियों की गिरफ्तारी में और उन्हें भारत भेजने में सहयोग करेगा. पोसवाल ने कहा कि कानून के अनुसार कुर्की के लिए आतंकवादियों की संपत्तियों की पहचान करने के वास्ते विभिन्न राजस्व टीमों का भी गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें - NIA Raid : टेरर फंडिंग मामले में खुर्रम परवेज के ऑफिस पर एनआईए की रेड

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Apr 26, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.