ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir : अवंतीपोरा में सड़क दुर्घटना, बिहार के चार मजदूरों की मौत

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में बिहार के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 1:01 PM IST

अवंतीपोरा में सड़क दुर्घटना

अवंतीपोरा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज (शनिवार) सुबह एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना हुई, जिसमें चार गैर स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में हुई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा में पलट गई. हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद उसमें सवार घायलों को एसडीएच पंपोर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों की रास्ते में मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मरने वाले यात्रियों में इस्लाम अंसारी, राज करण दास, मोहम्मद अलाउद्दीन और कैसर आलम शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि बस दुर्घटना में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अन्य सभी घायलों को अस्पताल में इलाज हो रहा है, लेकिन अभी भी कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसएसपी अवंतीपोरा एजाज जरगर ने ईटीवी भारत को बताया कि हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही तुरंत बहाल कर दी गई है. कुछ घायलों को श्रीनगर के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है.

पढ़ें : कश्मीर के विभिन्न जिलों में SIA की छापेमारी, आतंकी बुरहान वानी से जुड़ा है केस

अवंतीपोरा में हुई इस सड़क दुघर्टना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही घायलों को आवश्यक सहायता मुहैया कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना से मुझे बेहद दुख हुआ है, जिसमें कीमती जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए हैं. मैंने जिला प्रशासन को पीड़ित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन बिहार में पीड़ित परिवारों से हरसंभव मदद के लिए संपर्क में है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

अवंतीपोरा में सड़क दुर्घटना

अवंतीपोरा : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आज (शनिवार) सुबह एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना हुई, जिसमें चार गैर स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में हुई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा में पलट गई. हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद उसमें सवार घायलों को एसडीएच पंपोर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों की रास्ते में मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मरने वाले यात्रियों में इस्लाम अंसारी, राज करण दास, मोहम्मद अलाउद्दीन और कैसर आलम शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि बस दुर्घटना में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अन्य सभी घायलों को अस्पताल में इलाज हो रहा है, लेकिन अभी भी कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसएसपी अवंतीपोरा एजाज जरगर ने ईटीवी भारत को बताया कि हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही तुरंत बहाल कर दी गई है. कुछ घायलों को श्रीनगर के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है.

पढ़ें : कश्मीर के विभिन्न जिलों में SIA की छापेमारी, आतंकी बुरहान वानी से जुड़ा है केस

अवंतीपोरा में हुई इस सड़क दुघर्टना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही घायलों को आवश्यक सहायता मुहैया कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना से मुझे बेहद दुख हुआ है, जिसमें कीमती जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए हैं. मैंने जिला प्रशासन को पीड़ित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया है. जिला प्रशासन बिहार में पीड़ित परिवारों से हरसंभव मदद के लिए संपर्क में है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

Last Updated : Mar 18, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.