ETV Bharat / bharat

Two Militants Arrests: बारामूला में दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद - जम्मू कश्मीर न्यूज

जम्मू कश्मीर के बारामूला से पुलिस और सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है. (Two militants arrests)

arrests 02 militants in Baramulla
बारामूला में दो आतंकी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:42 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

इस बारे में बारामूला पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि जांबजापोरा बारामूला का रहने वाला यासीन अहमद अपने घर से लापता है और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस स्टेशन बारामूल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की गई. साथ ही गोपनीय जानकारी मिलने के बाद बारामूल पुलिस, सेना के अलावा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान उक्त आतंकवादी को धर दबोचा. आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन के अलावा आठ जिंदा राउंड कारतूस के अलावा आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आतंकवादी ने अपने दूसरे साथी का नाम परवेज अहमद निवासी तकिया वगूरा बताया. इसके बाद परवेज के घर पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की संयुक्त पार्टियों ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं परवेज के कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थिति आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे. इतना ही नहीं इनके द्वारा अधिक से अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने के साथ ही बारामूल और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि अभी जांच शुरुआती दौर में है, लेकिन और अधिक गिरफ्तारी होने के साथ ही बरामदगी होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें - 10 Arrested in Jk : शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में 10 गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बारामूला जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

इस बारे में बारामूला पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि जांबजापोरा बारामूला का रहने वाला यासीन अहमद अपने घर से लापता है और वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ में शामिल हो गया है. इसी कड़ी में पुलिस स्टेशन बारामूल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद जांच शुरू की गई. साथ ही गोपनीय जानकारी मिलने के बाद बारामूल पुलिस, सेना के अलावा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टप्पर पट्टन में एमवीसीपी चेकिंग के दौरान उक्त आतंकवादी को धर दबोचा. आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन के अलावा आठ जिंदा राउंड कारतूस के अलावा आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आतंकवादी ने अपने दूसरे साथी का नाम परवेज अहमद निवासी तकिया वगूरा बताया. इसके बाद परवेज के घर पर बारामूला पुलिस, सेना और सीएपीएफ की संयुक्त पार्टियों ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं परवेज के कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए.

अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थिति आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे. इतना ही नहीं इनके द्वारा अधिक से अधिक आतंकवादियों को भर्ती करने के साथ ही बारामूल और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि अभी जांच शुरुआती दौर में है, लेकिन और अधिक गिरफ्तारी होने के साथ ही बरामदगी होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें - 10 Arrested in Jk : शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश के आरोप में 10 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.