श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा से तीन ड्रग डीलरों और बडगाम से एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इन ड्रग डीलरों के पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ अवंतीपोरा मुमताज अली भट्टी की देखरेख में एक पुलिस दल ने अवंतीपोरा में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस का एक दल कावनी क्रॉसिंग पर नहर की जांच कर रहा था. इसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पॉलीथिन बैग से 16 किलो गांजा पाउडर बरामद किया गया. इनकी पहचान रियाज अहमद बट, जावेद अहमद बट के अलावा जावेद अहमद डार के रूप में की गई. तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ अवंतीपोरा में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस ने लोगों से अपने आस-पड़ोस के ड्रग डीलरों के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए आगे आने की अपील की है.
बडगाम में ड्रग पेडलर गिरफ्तार : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मल्हापुरा (खाग) जिले के खाग इलाके में देर शाम एक व्यक्ति को रोका. तलाशी लेने पर उसके पास से 33 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया. वहीं बडगाम पुलिस ने एक बयान में कहा है कि मादक पदार्थ तस्कर की पहचान कंडोरा बिरोह निवासी गुलाम मोहिउद्दीन मीर के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना खाग में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : एजीएच का एक आतंकवादी गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन बरामद