ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: लश्कर का एक सहयोगी पकड़ा गया, चार आईईडी बरामद - जम्मू कश्मीर आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने श्रीनगर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार आईईडी बरामद किए गए.

Jammu Kashmir one LeT associate apprehended by Srinagar Police 4 perfume IEDs recovered
जम्मू-कश्मीर: लश्कर का एक सहयोगी पकड़ा गया, चार आईईडी बरामद
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 8:18 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक सहयोगी पकड़ा गया है. पुलिस छानबीन में उसके पास से चार आईईडी बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ कर उसके आतंकी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि हाल की घटनाओं में उसका हाथ था या नहीं.

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बटमालू बस स्टैंड से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सहयोगी आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पकड़े गए आरोपी की पहचान यासिर अहमद इट्टू के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसके पास से चार परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए.

यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. श्रीनगर पुलिस ने कहा, 'विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 23 के तहत बटमालू थाने में आईआर दर्ज की गई है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से आतंकी गतिविधियों में कमी आई है. पुलिस प्रशासन के अनुसार आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. नियंत्रण रेखा के पास भी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं जिससे आतंकियों के सीमा पार करने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया जा रहा है. सरकार केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. 24 जून को भी सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एलओसी से घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था. इस दौरान मुठभेड़ हुई. बाद में इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

(एएनआई)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक सहयोगी पकड़ा गया है. पुलिस छानबीन में उसके पास से चार आईईडी बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ कर उसके आतंकी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि हाल की घटनाओं में उसका हाथ था या नहीं.

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बटमालू बस स्टैंड से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सहयोगी आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पकड़े गए आरोपी की पहचान यासिर अहमद इट्टू के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसके पास से चार परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए.

यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. श्रीनगर पुलिस ने कहा, 'विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 23 के तहत बटमालू थाने में आईआर दर्ज की गई है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LOC के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से आतंकी गतिविधियों में कमी आई है. पुलिस प्रशासन के अनुसार आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. नियंत्रण रेखा के पास भी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं जिससे आतंकियों के सीमा पार करने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया जा रहा है. सरकार केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. 24 जून को भी सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एलओसी से घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया था. इस दौरान मुठभेड़ हुई. बाद में इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.