जम्मू/बनिहाल: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली-जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के पूरा होने के साथ सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी. गडकरी ने मंगलवार को 924 मीटर लंबी पीरा-चंदरकोट सुरंग का निरीक्षण किया. यह रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र से गुजरेगी. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया.
सुरंग के पूरा होने से रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे. गडकरी ने सुरंग के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले दो साल में इस सड़क के पूरा होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों की संख्या चार गुना बढ़ जाएगी. इससे केंद्र शासित प्रदेश में रिजॉर्ट्स और रेस्तरां की संख्या भी बढ़ेगी.
मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र शासित प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के पूरा होने के बाद विकास को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और गरीबी समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि राजमार्ग, जीवनरेखा की तरह है. इससे जम्मू-कश्मीर को सामाजिक-आर्थिक लाभ होगा. गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 25,000-30,000 करोड़ रुपये के रोपवे और केबल कारों के 20 से 22 प्रस्ताव हैं, जिसपर हम काम कर रहे हैं. इसमें सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी और केंद्र शासित प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध होगा.
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बहुत कुछ करना बाकी: गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश भर में हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की जान लेने वाले सड़क हादसों से बचने के लिए अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है. अपने मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं के मुआयने के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सड़क सुरक्षा एक अहम मुद्दा है और इस पर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं जिनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
बुखारी ने की गडकरी की तारीफ: उधर, अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों के बीच बेहतर सड़क संपर्क की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की कनेक्टिविटी विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच मजबूत बंधन को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास और विकास के नए रास्ते बनाने के लिए महत्वपूर्ण है. बुखारी ने आज गांधी नगर, जम्मू में पार्टी कार्यालय में एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी का आभार व्यक्त किया और कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत को जोड़ने के लिए सड़कों और राजमार्गों का एक मजबूत नेटवर्क बनाने के उनके समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की.
(पीटीआई-भाषा)