ETV Bharat / bharat

Jammu-Kashmir News: जिला रामबन में पटाखे छुड़ाने और ड्रोन उड़ाने पर लगाया गया प्रतिबंध - आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. यहां से उन्होंने कुछ सामान भी बरामद किया है. इसके अलावा रामबन जिले में जिला प्रशासन के पटाखे छुड़ाने और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ban on use of drones
ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:05 PM IST

रामबन: जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन के अधिकार क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिलाधिकारी रामबन ने जिले में तत्काल प्रभाव से पटाखों के प्रयोग और पेशेवर ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश प्रति के अनुसार यह आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जिला रामबन के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर पटाखों के उपयोग और पेशेवर ड्रोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस आदेश में आगे कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रामबन, उक्त आदेश को अक्षरशः लागू करेंगे.

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का किया भंडाफोड़

वहीं एक दूसरे मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस मामले की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पढ़ें: Indian Army : जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिया पकड़ा गया

अधिकारी ने बताया कि आतंकी भागने में कामयाब हो गये और बाद में तलाशी के दौरान एक गुफा जैसे ठिकाने से कंबल और अन्य चीजें बरामद की गईं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

रामबन: जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन के अधिकार क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिलाधिकारी रामबन ने जिले में तत्काल प्रभाव से पटाखों के प्रयोग और पेशेवर ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश प्रति के अनुसार यह आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जिला रामबन के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के भीतर पटाखों के उपयोग और पेशेवर ड्रोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस आदेश में आगे कहा गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रामबन, उक्त आदेश को अक्षरशः लागू करेंगे.

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का किया भंडाफोड़

वहीं एक दूसरे मामले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस मामले की जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के संगम इलाके के अंदन में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.

पढ़ें: Indian Army : जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास पाकिस्तानी घुसैपैठिया पकड़ा गया

अधिकारी ने बताया कि आतंकी भागने में कामयाब हो गये और बाद में तलाशी के दौरान एक गुफा जैसे ठिकाने से कंबल और अन्य चीजें बरामद की गईं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.