अनंतनाग: अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास बुधवार तड़के बादल फटने से एक अस्थायी टेंट और मवेशी बह गए. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचाव अभियान शुरू किया है. प्रकृति की इस आफत से इलाके के लोगों में दहशत है.
प्रशासन हालात पर नजर बनाये हुए है. बादल फटने से भारी बारिश के कारण के इलाके में पानी भर गया. इसके बाद इलाके में खौफनाक मंजर सामने आया. आज से कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से क्षेत्र में भारी क्षति हुई. भारी बारिश के कारण बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना थी. बाढ़ की स्थिति के कारण कई वाहन भी बह गए.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए आतंकवादी
कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तलाश व बचाव अभियान शुरू किया गया. लापता महिलाओं की पहचान शब्बीर अहमद की पत्नी सकीना बेगम और बेटी रोजा बानो के रूप में हुई. शब्बीर ने बताया कि उसने तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन पत्नी और एक बेटी तेज बहाव में बह गए.