ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में अब अच्छा माहौल, कारोबारियों को देश में सबसे सस्ती बिजली देने का दावा : एलजी मनोज सिन्हा - जम्मू कश्मीर में इंजीनियरिंग व्यवसाय

एलजी सिन्हा के मुताबिक वर्तमान में जम्मू कश्मीर देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में नए उद्योग स्थापित करने के लिए निवेशकों को बेहतर प्रोत्साहन दे रहा है. Jammu kashmir LG Manoj Sinha, UT giving incentives to businesses, Jammu kashmir News

Jammu kashmir LG Manoj Sinha
एलजी मनोज सिन्हा
author img

By PTI

Published : Nov 22, 2023, 7:47 AM IST

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा जम्मू कश्मीर में अब अच्छा माहौल.

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में निवेश करने के लिए अब अच्छा माहौल है. उन्होंने उद्योग जगत के बड़े कारोबारियों से जम्मू कश्मीर में निवेश करने की अपील की. उपराज्यपाल दिल्ली में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे.

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं आपसे कहूंगा कि आप आइए और वहां निवेश करिए. संभावनाएं वहां बहुत अच्छी हैं. मैं आपसे आग्रह करूंगा कि जो इंसेंटिव हम दे रहे हैं उसको आप पढ़िए. एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उद्योग विभाग के पास फिलहाल 86 हजार करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक प्रस्ताव हैं और उन्हें जमीन पर लाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इनमें कई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्ताव शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि यूएई स्थित एमार ग्रुप ने श्रीनगर में 10 लाख वर्ग फुट भूमि पर एक शॉपिंग मॉल और एक आईटी टावर विकसित करने का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने कहा कि बिजली, देश में सबसे सस्ती इंडस्ट्री को जम्मू कश्मीर में ही मिलती है. ये बात में आपको इसलिए बता रहा हूं कि आप भी आइए. एक भ्रम जो जम्मू कश्मीर के बारे में रहता था उससे जम्मू कश्मीर अब बाहर निकल गया है. इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल या ईईपीसी भी जम्मू-कश्मीर में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है.

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इंजीनियरिंग व्यवसाय बहुत बड़ा व्यवसाय नहीं है, इसीलिए हमने दो साल पहले केंद्र शासित प्रदेश में एक चैप्टर खोला है, हम वहां ज्यादा कंपनियों और व्यवसायों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और पिछले साल के 1.88 करोड़ के मुकाबले इस साल 2.25 करोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद 2021 तक जम्मू कश्मीर में केवल निजी क्षेत्र में लगभग 14,000 करोड़ रुपये निवेश किए गए थे.

ये भी पढ़ें

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा जम्मू कश्मीर में अब अच्छा माहौल.

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में निवेश करने के लिए अब अच्छा माहौल है. उन्होंने उद्योग जगत के बड़े कारोबारियों से जम्मू कश्मीर में निवेश करने की अपील की. उपराज्यपाल दिल्ली में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की ओर से आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे.

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं आपसे कहूंगा कि आप आइए और वहां निवेश करिए. संभावनाएं वहां बहुत अच्छी हैं. मैं आपसे आग्रह करूंगा कि जो इंसेंटिव हम दे रहे हैं उसको आप पढ़िए. एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उद्योग विभाग के पास फिलहाल 86 हजार करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक प्रस्ताव हैं और उन्हें जमीन पर लाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि इनमें कई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्ताव शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि यूएई स्थित एमार ग्रुप ने श्रीनगर में 10 लाख वर्ग फुट भूमि पर एक शॉपिंग मॉल और एक आईटी टावर विकसित करने का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने कहा कि बिजली, देश में सबसे सस्ती इंडस्ट्री को जम्मू कश्मीर में ही मिलती है. ये बात में आपको इसलिए बता रहा हूं कि आप भी आइए. एक भ्रम जो जम्मू कश्मीर के बारे में रहता था उससे जम्मू कश्मीर अब बाहर निकल गया है. इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशन काउंसिल या ईईपीसी भी जम्मू-कश्मीर में निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है.

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में इंजीनियरिंग व्यवसाय बहुत बड़ा व्यवसाय नहीं है, इसीलिए हमने दो साल पहले केंद्र शासित प्रदेश में एक चैप्टर खोला है, हम वहां ज्यादा कंपनियों और व्यवसायों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और पिछले साल के 1.88 करोड़ के मुकाबले इस साल 2.25 करोड़ पर्यटक पहुंचने की उम्मीद है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद 2021 तक जम्मू कश्मीर में केवल निजी क्षेत्र में लगभग 14,000 करोड़ रुपये निवेश किए गए थे.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.