ETV Bharat / bharat

एलजी सिन्हा ने कहा, प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहा जम्मू कश्मीर

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 6:57 PM IST

जम्मू कश्मीर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ललित घाट से बोटैनिकल गार्डन तक आयोजित वॉकथॉन के लिए जमा लोगों को एलजी मनोज सिन्हा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न मानकों पर अभूतपूर्व प्रदर्शन दर्ज किया जा रहा है, जिससे समानता और सामाजिक न्याय के साथ प्रत्येक नागरिक का जीवन स्तर सुधरा है. यह उम्मीदों और सपनों की नयी सुबह है.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में इतिहास लिख रहा है और अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने इसे 'उम्मीदों और सपनों की नयी सुबह' करार दिया. 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत ललित घाट से बोटैनिकल गार्डन तक आयोजित वॉकथॉन के लिए जमा लोगों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि विभिन्न मानकों पर अभूतपूर्व प्रदर्शन दर्ज किया जा रहा है, जिससे समानता और सामाजिक न्याय के साथ प्रत्येक नागरिक का जीवन स्तर सुधरा है. यह उम्मीदों और सपनों की नयी सुबह है. महात्मा गांधी के बयान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज, हमारा वॉकथॉन महात्मा गांधी के संकल्प और संघर्ष का प्रतीक है. यह हमारी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तपस्या और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है.

हर घर तिरंगा अभियान के लिए वॉकथॉन के लिए जमा लोगों को संबोधित करते एलजी मनोज सिन्हा

सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें अवसर देता है कि हम भविष्य की पीढ़ियों को हमारे नायकों और शहीदों के अमूल्य योगदान के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रेरित करें. वॉकथॉन में मौजूद वर्ष 1971 की लड़ाई में शामिल हुए पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले नायकों को याद कर जनजागृति की भावना फिर से जगी है.

सिन्हा ने कहा कि यह वॉकथॉन हमारे सुरक्षा बलों, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है और साथ ही आत्मनिर्भर जम्मू-कश्मीर बनाने के हमारे संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा, "हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को अगली पीढ़ी तक ले जाना है और उनकी यादों व आदर्शों को जीवंत करना है." उप राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े 'जन अभियान' को चलाया है. इसका नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश का हर हिस्सा 'हर घर तिरंगा उत्सव' का गवाह बन रहा है. सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कश्मीर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ शोपियां, कुलगाम, जम्मू, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ में मनाया जा रहा और 1.30 करोड़ लोग प्रगति और शांति के पथ पर चल रहे हैं, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में इतिहास लिख रहा है और अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने इसे 'उम्मीदों और सपनों की नयी सुबह' करार दिया. 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत ललित घाट से बोटैनिकल गार्डन तक आयोजित वॉकथॉन के लिए जमा लोगों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि विभिन्न मानकों पर अभूतपूर्व प्रदर्शन दर्ज किया जा रहा है, जिससे समानता और सामाजिक न्याय के साथ प्रत्येक नागरिक का जीवन स्तर सुधरा है. यह उम्मीदों और सपनों की नयी सुबह है. महात्मा गांधी के बयान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज, हमारा वॉकथॉन महात्मा गांधी के संकल्प और संघर्ष का प्रतीक है. यह हमारी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तपस्या और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है.

हर घर तिरंगा अभियान के लिए वॉकथॉन के लिए जमा लोगों को संबोधित करते एलजी मनोज सिन्हा

सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें अवसर देता है कि हम भविष्य की पीढ़ियों को हमारे नायकों और शहीदों के अमूल्य योगदान के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रेरित करें. वॉकथॉन में मौजूद वर्ष 1971 की लड़ाई में शामिल हुए पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले नायकों को याद कर जनजागृति की भावना फिर से जगी है.

सिन्हा ने कहा कि यह वॉकथॉन हमारे सुरक्षा बलों, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है और साथ ही आत्मनिर्भर जम्मू-कश्मीर बनाने के हमारे संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने कहा, "हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों को अगली पीढ़ी तक ले जाना है और उनकी यादों व आदर्शों को जीवंत करना है." उप राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े 'जन अभियान' को चलाया है. इसका नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर सहित देश का हर हिस्सा 'हर घर तिरंगा उत्सव' का गवाह बन रहा है. सिन्हा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कश्मीर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ शोपियां, कुलगाम, जम्मू, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ में मनाया जा रहा और 1.30 करोड़ लोग प्रगति और शांति के पथ पर चल रहे हैं, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.