जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 14 जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों का आंकड़ा (Jammu Kashmir Jails Undertrials) जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक, 14 जेलों में एक ट्रांसजेंडर और 154 महिलाओं सहित वर्तमान में 4,646 अंडर ट्रायल हैं. इसके अतिरिक्त, जम्मू कश्मीर के विभिन्न जेलों में 38 विदेशी अंडर ट्रायल हैं. जम्मू कश्मीर के जेलों के बारे में ईटीवी भारत को मिले नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कुल अंडर ट्रायल में से 1,045 अंडर ट्रायल पर हत्या का मुकदमा चल रहा है.
इसके अलावा, दुष्कर्म अपराध में 541, हथियार अधिनियम के तहत 208, एनडीपी के तहत 1,504 और UAPA के तहत 740 विचाराधीन कैदी जम्मू कश्मीर के जेलों में बंद हैं. प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार, कुल अंडर ट्रायल मामलों में 1322 कैदियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है. इन 1322 अंडर ट्रायल कैदियों में 1273 युवक और शेष 49 युवतियां हैं. इसी तरह कुल अंडर ट्रायल में से 119 की उम्र 61 वर्ष से ऊपर है. जिसमें नौ महिलाएं और 110 पुरुष हैं.
इसके अलावा, 26 से 35 वर्ष की श्रेणी में एक ट्रांसजेंडर भी अंडर ट्रायर है, जिसे POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह अंडर ट्रायल एकमात्र ट्रांसजेंडर है, जिसे जम्मू में गिरफ्तार किया गया था. विदेशी अंडर ट्रायल की संख्या 38 है. इनमें 19-25 वर्ष की कैटगरी में 22, 26-35 वर्ष की कैटगरी में 12, 36-45 वर्ष की कैटगरी में दो, 46-60 वर्ष की कैटगरी में दो कैदी अंडर ट्रायल हैं. गौरतलब है कि अधिकांश अंडर ट्रायल एनडीपीएस अधिनियम के तहत जेल में डाल दिए गए हैं. कुल 1504 विचाराधीन कैदियों में 41 महिलाएं हैं और 1463 पुरुष आरोपी हैं. इनमें 19 से 25 वर्ष की आयु वाले 314, 26 से 35 साल की उम्र वाले 563 और 46 वर्ष से अधिक उम्र के 251 अंडर ट्रायल कैदी हैं.