श्रीनगर : पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को जम्मू क्षेत्र पर ध्यान देना चाहिए और हम जम्मू संभाग को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम डोगरा के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ लड़ेंगे. हम पूरी तरह से अपने राज्य में भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ाई छेड़ेंगे.'
सिंह ने आगे कहा कि जम्मू क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन हैं फिर भी यहां विकास की कमी है. हाल में कश्मीर में हुई हिंसा को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह गलत है, इस हिंसा को सेलेक्टिव हत्या करना गलत है. पहले कहा गया कि एक महीने पहले कुछ लोग बाहर से आए थे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव को देखते हुए इस घटना को अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का नाम दे रही है, जबकि इस हिंसा में मुसलमान पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की है.
सिंह ने कहा कि इस तरह घटना को रोकने और आरोपियों को सजा देने के बजाय सरकार इसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिन राज्य से मजदूर राज्य में रोजगार की तलाश में आ रहे हैं, उन राज्य की सरकारों को सोचना चाहिए कि वह उनके राज्य में ही रोजगार क्यों नहीं दे पा रहीं है. सरकार की गलत नीतियों के कारण ही लोगों को जान गंवानी पढ़ी है.
पढ़ें - शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर, तीन जवान घायल
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमने डोगरा राज्य बनाने की कोशिश की. ताकि लोगों की एकता और भाईचारा बचाया जा सके.