श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां- National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विशेष दर्जा खत्म किए जाने, कोविड-19 और खराब मौसम की वजह से संकट के दौर से गुजर रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि केवल उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को समझ सकती है जिससे वह गुजर रहा है.
अब्दुल्ला ने नेकां के नेताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, राज्य के लोग आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के घातक चक्रव्यूह में फंस गए हैं. प्रशासन की असंवेदनशीलता और विकास कार्यों में ठहराव परिपाटी बन गया है. भ्रमित करने वाले नियम कानून और आदेश से जम्मू, कश्मीर तथा लद्दाख अलग-थलग पड़ने के रास्ते पर बढ़ रहे हैं.
पढ़ें : पंजाब कांग्रेस विवाद: कैप्टन अमरिंदर सिंह आज समिति से करेंगे मुलाकात
उन्होंने कहा, पार्टी ने राज्य में लोकतांत्रिक और संवैधानिक आधारशिला रखी तथा अपने अधिकारों की बहाली के शंतिपूर्ण संघर्ष से पार्टी पीछे नहीं हटेगी.