पुंछ: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा (Buddha Amarnath Yatra) के दूसरे जत्थे में शामिल 952 श्रद्धालुओं ने रविवार को दर्शन किए. इस जत्थे में 763 पुरुष और 185 महिलाओं के अलावा चार बच्चे शामिल थे. इससे पहले जत्था शनिवार को डिग्री कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. यहां पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया. इसके बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ.दर्शन के बाद श्रद्धालु लौट गए.
बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू होने से मंडी तहसील के राजपुरा गांव में मेले जैसा माहौल बना हुआ है. बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. इसी दौरान कई श्रद्धालुओं ने पुलस्त नदी में स्नान किया. इसके बाद कुछ समय वहां रुकने के बाद वे सुंदरबनी के लिए रवाना हो गए. इससे पहले पुंछ स्थित बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 1056 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था.
बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी. बैठक में राजौरी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ हसीब मुगल ने लोगों को इसमें सहयोग करने के अपील की थी. इस दौरान डीआईजी डॉ हसीब मुगल ने प्रभावशाली लोगों के अलावा मंदिर प्रबंधन समिति, समाजिक संस्थानों, व्यापार मंडल और अन्य प्रतिनिधियों के साथ परिचय बैठक की थी. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बीच लोगों ने आश्वासन दिया गया कि पुंछ में यात्रियों के स्वागत में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. आगामी यात्रा के सुचारू संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, पुंछ में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक