ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: ट्रेन से बचने के लिए रेलवे पुल से कूदे तीन भाई-बहन, बच्ची की मौत, 2 घायल - Jammu and Kashmir News

जम्मू के बजलता इलाके में ट्रेन से बचने के लिए 11 साल की एक बच्ची सहित दो अन्य बच्चों ने रेलवे पुल से छलांग लगा दी, जिसमें बच्ची की मौत हो गई. वहीं दोनों अन्य बच्चे घायल हो गए.

children jump from railway bridge
रेलवे पुल से कूदे बच्चे
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:17 PM IST

बजलता (जम्मू): जम्मू में ट्रेन को नजदीक आते देख रेलवे पुल से कथित रूप से बुधवार को कूदने पर 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी एक बहन और भाई घटना में जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में हादिया फातिमा नाम की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका 12 वर्षीय भाई मोहिउद्दीन और छह साल की बहन आलिया जख्मी हो गई.

पढ़ें: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में भीषण आग से कई घर और दुकानें जलकर खाक

उन्होंने बताया कि तीनों बहन-भाई बजलता क्षेत्र में स्थित अपने स्कूल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. अधिकारी के मुताबिक, बच्चे ट्रेन को अपनी ओर आते देख डर गए और पुल पर से कूद पड़े. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

बजलता (जम्मू): जम्मू में ट्रेन को नजदीक आते देख रेलवे पुल से कथित रूप से बुधवार को कूदने पर 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी एक बहन और भाई घटना में जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में हादिया फातिमा नाम की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका 12 वर्षीय भाई मोहिउद्दीन और छह साल की बहन आलिया जख्मी हो गई.

पढ़ें: असम के कार्बी आंगलोंग जिले में भीषण आग से कई घर और दुकानें जलकर खाक

उन्होंने बताया कि तीनों बहन-भाई बजलता क्षेत्र में स्थित अपने स्कूल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई. अधिकारी के मुताबिक, बच्चे ट्रेन को अपनी ओर आते देख डर गए और पुल पर से कूद पड़े. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.