ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न आरोप में शिक्षक गिरफ्तार - जेके लैटेस्ट न्यूज

जम्मू कश्मीर में एक स्कूल शिक्षक के खिलाफ छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:15 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक स्कूल शिक्षक को नाबालिग लड़कियों से कथित रूप से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स कश्मीर के श्रीनगर जिले के एक निजी स्कूल में अरबी विषय का शिक्षक है. श्रीनगर पुलिस ने जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने आरोपी की पहचान उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में गुरेज जिले के निवासी सतार बेग (42) के रूप में की है. वह वर्तमान हैदरपोरा श्रीनगर में रह रहा है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के रावलपोरा में स्थित एक नामी स्कूल में अरबी विषय के शिक्षक बेग को दो नाबालिग लड़कियों से 'छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न' करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन श्रीनगर में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल को छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है.

  • One Arabic teacher in Holy Faith School, Rawalpora namely Satar Beigh (42) S/o Nabar Beigh R/o Gurez, Bandipora (a/p staying at Hyderpura) arrested for molesting & sexually assaulting 2 minor girl students of class 4th & 5th in school. FIR Registered under POSCO act in Sadar PS. pic.twitter.com/C5mDBS3TQc

    — Srinagar Police (@SrinagarPolice) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि छेड़छाड़ करने वाला आरोपी श्रीनगर के जादीबल इलाके का निवासी शब्बीर अहमद मीर है. मीर श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे. आरोपी को शाल्टेंग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354डी, 294 और 506 के तहत एफआईआर संख्या 31/2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तब ईटीवी भारत को बताया था कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी प्रिंसिपल मीर ने उसे धमकी दी थी अश्लील व्यवहार किये थे.

पढ़ें : गलवान झड़प की तीसरी बरसी पर सेना के अधिकारी लेह में करेंगे बैठक

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक स्कूल शिक्षक को नाबालिग लड़कियों से कथित रूप से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स कश्मीर के श्रीनगर जिले के एक निजी स्कूल में अरबी विषय का शिक्षक है. श्रीनगर पुलिस ने जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने आरोपी की पहचान उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में गुरेज जिले के निवासी सतार बेग (42) के रूप में की है. वह वर्तमान हैदरपोरा श्रीनगर में रह रहा है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के रावलपोरा में स्थित एक नामी स्कूल में अरबी विषय के शिक्षक बेग को दो नाबालिग लड़कियों से 'छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न' करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन श्रीनगर में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक स्कूल के प्रिंसिपल को छेड़छाड़ के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद ये चौंकाने वाली घटना सामने आई है.

  • One Arabic teacher in Holy Faith School, Rawalpora namely Satar Beigh (42) S/o Nabar Beigh R/o Gurez, Bandipora (a/p staying at Hyderpura) arrested for molesting & sexually assaulting 2 minor girl students of class 4th & 5th in school. FIR Registered under POSCO act in Sadar PS. pic.twitter.com/C5mDBS3TQc

    — Srinagar Police (@SrinagarPolice) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि छेड़छाड़ करने वाला आरोपी श्रीनगर के जादीबल इलाके का निवासी शब्बीर अहमद मीर है. मीर श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे. आरोपी को शाल्टेंग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354डी, 294 और 506 के तहत एफआईआर संख्या 31/2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तब ईटीवी भारत को बताया था कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी प्रिंसिपल मीर ने उसे धमकी दी थी अश्लील व्यवहार किये थे.

पढ़ें : गलवान झड़प की तीसरी बरसी पर सेना के अधिकारी लेह में करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.