ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कोविड प्रतिबंधों के उल्लंघन पर 10 PDP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:03 PM IST

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (former cm and PDP president Mehbooba Mufti) सहित पीडीपी के 10 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज की.

former cm Mehbooba Mufti
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा कस्बे में दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर एक जनसभा आयोजित करने को लेकर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 10 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पार्टी नेताओं पर कोविड-19 के नियमों का पालन किए बिना अवैध रूप से रैली करने का आरोप लगाया गया है. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला कार्यपालक दंडाधिकारी (तहसीलदार) के निर्देश पर दर्ज कराया गया है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (former cm and PDP president Mehbooba Mufti) सहित पीडीपी नेताओं ने शुक्रवार को पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की 6वीं पुण्यतिथि पर बिजबेहरा शहर में एक सार्वजनिक रैली में भाग लिया था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में 2.5 अरब डॉलर का निवेश आया, कारोबार के लिए अवसरों की भूमि: सिन्हा

पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, कोविड-19 प्रतिबंध केवल पीडीपी पर लागू होते हैं. यह कल कश्मीर में भाजपा के विरोध, पंजाब में पीएम की रैली या सामूहिक पूजा में सैकड़ों लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की, उनके लिए लागू नहीं होते हैं.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा कस्बे में दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुण्यतिथि पर एक जनसभा आयोजित करने को लेकर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 10 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

बिजबेहरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पार्टी नेताओं पर कोविड-19 के नियमों का पालन किए बिना अवैध रूप से रैली करने का आरोप लगाया गया है. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला कार्यपालक दंडाधिकारी (तहसीलदार) के निर्देश पर दर्ज कराया गया है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (former cm and PDP president Mehbooba Mufti) सहित पीडीपी नेताओं ने शुक्रवार को पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की 6वीं पुण्यतिथि पर बिजबेहरा शहर में एक सार्वजनिक रैली में भाग लिया था.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में 2.5 अरब डॉलर का निवेश आया, कारोबार के लिए अवसरों की भूमि: सिन्हा

पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए, महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, कोविड-19 प्रतिबंध केवल पीडीपी पर लागू होते हैं. यह कल कश्मीर में भाजपा के विरोध, पंजाब में पीएम की रैली या सामूहिक पूजा में सैकड़ों लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना की, उनके लिए लागू नहीं होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.