नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि स्वतंत्र उम्मीदवारों ने कांग्रेस और पीडीपी की तुलना में अधिक सीटें हासिल की हैं. वही महबूबा मुफ्ती जिन्होंने तिरंगे को फहराने से इनकार कर दिया था, उन्हें आज जवाब मिल गया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी दल मिलकर भी जम्मू-कश्मीर में भाजपा को चुनौती नहीं दे पाए. यूपी, बिहार, हैदराबाद में भी मोदी के नेतृत्व में कमल खिला.
आंकड़ों और वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी सबसे आगे रही. गुपकार गैंग बीजेपी से पीछे रही. कांग्रेस और अन्य पार्टियां बीजेपी से पीछे रही. जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद और अलगाववाद को छोड़ा है और राष्ट्रवाद का हाथ थामा है. मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया है. भारतीय जनता पार्टी को 75 सीटें मिली हैं. स्वतंत्र सीटें पीडीपी से अधिक है.
भाजपा नेता ने कहा कि नई लीडरशिप देने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास पर जम्मू कश्मीर की जनता ने उनका आभार प्रकट किया. जम्मू कश्मीर की जनता ने टेररिज्म को न और टूरिज्म को हां कहा है. बंदूक को न और बैलेट को हां की है.
जम्मू कश्मीर की खानदानी सियासत पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि जनता अब इनसे मुक्ति चाहती है. इनको कुल मिलाकर जितनी सीटें मिली हैं, उससे कई गुना ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिली है. गुपकार गुटों के खिलाफ खुलकर लड़े स्वतंत्र उम्मीदवारों का भी जनता ने साथ दिया.
भाजपा नेता ने इसे जम्मू कश्मीर के इतिहास में एक भयमुक्त, निष्पक्ष चुनाव बताते हुए सुरक्षा बलों को भी इसका श्रेय दिया और कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. लोगों को चुनावों में विश्वास बढ़ा है.
कांग्रेस के गुपकार गुटों का हिस्सा होने के सवाल पर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस गुपकार एलायंस का हिस्सा थी या नहीं यह जम्मू कश्मीर की जनता और यहां का मीडिया भली भांति जानता है. इसके बारे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए.