ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू कश्मीर के मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, गूंजे देशभक्ति के गीत

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर के एक मदरसे में कार्यक्रम आयोजित कर झंडा फहराया गया. इस दौरान उपस्थित छात्रों ने देश भक्ति के गीत गाए.

Muslim madrasa celebrated 15th August
मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 9:17 PM IST

देखिए वीडियो

जम्मू : एएल जमील फाउंडेशन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी शाखा - कादरी मुक्तब चक बगलान विजय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मदरसे के छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ समारोह में भाग लिया.

अल जमील फाउंडेशन के अध्यक्ष हफीज अहमद ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनम तोश, सरपंच मोहन लाल शर्मा, एडवोकेट मनिंदर कपूर, एडवोकेट मुमीन काज़मी और वकार अहमद कादरी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में उत्साह के साथ झंडा फहराया. छात्रों ने राष्ट्रगान - जन गण मन और 'तिरंगा जिंदाबाद' जैसे देशभक्ति गीत गाए. समारोह में 100 से अधिक छात्र टोपी पहने और हाथों में तिरंगा लेकर उपस्थित थे.

अल जमील फाउंडेशन के अध्यक्ष हफीज अहमद ने कहा कि वे मुक्ताब की स्थापना के बाद से हर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते रहे हैं. यह दिन केवल छात्रों के साथ नहीं मनाया जाता, बल्कि स्थानीय निवासी भी स्वतंत्रता दिवस पर उनके साथ शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा कि एएल जमील फाउंडेशन और इसकी शाखा कादरी मुक्ताब का माहौल मिलनसार और संस्कृति से समृद्ध है. उन्होंने कहा कि 'वे दिन गए जब छात्र केवल अरबी अध्ययन या धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने तक ही सीमित थे. वर्तमान समय में हमारे हर संस्थान में छात्रों को इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है जो बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है.'

समारोह के बाद अतिथियों का अभिनंदन किया गया, अतिथियों ने छात्रों के बीच स्मृति चिन्ह वितरित किए. इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को प्रशंसा पत्र दिए गए. एक घंटे तक चला यह समारोह राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए आयोजित सामूहिक प्रार्थनाओं के साथ समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फिर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने का जताया भरोसा

Independence Day : विश्व के नेताओं ने भारत के साथ विशेष और रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया

देखिए वीडियो

जम्मू : एएल जमील फाउंडेशन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी शाखा - कादरी मुक्तब चक बगलान विजय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मदरसे के छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ समारोह में भाग लिया.

अल जमील फाउंडेशन के अध्यक्ष हफीज अहमद ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनम तोश, सरपंच मोहन लाल शर्मा, एडवोकेट मनिंदर कपूर, एडवोकेट मुमीन काज़मी और वकार अहमद कादरी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में उत्साह के साथ झंडा फहराया. छात्रों ने राष्ट्रगान - जन गण मन और 'तिरंगा जिंदाबाद' जैसे देशभक्ति गीत गाए. समारोह में 100 से अधिक छात्र टोपी पहने और हाथों में तिरंगा लेकर उपस्थित थे.

अल जमील फाउंडेशन के अध्यक्ष हफीज अहमद ने कहा कि वे मुक्ताब की स्थापना के बाद से हर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते रहे हैं. यह दिन केवल छात्रों के साथ नहीं मनाया जाता, बल्कि स्थानीय निवासी भी स्वतंत्रता दिवस पर उनके साथ शामिल होते हैं.

उन्होंने कहा कि एएल जमील फाउंडेशन और इसकी शाखा कादरी मुक्ताब का माहौल मिलनसार और संस्कृति से समृद्ध है. उन्होंने कहा कि 'वे दिन गए जब छात्र केवल अरबी अध्ययन या धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने तक ही सीमित थे. वर्तमान समय में हमारे हर संस्थान में छात्रों को इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है जो बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है.'

समारोह के बाद अतिथियों का अभिनंदन किया गया, अतिथियों ने छात्रों के बीच स्मृति चिन्ह वितरित किए. इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को प्रशंसा पत्र दिए गए. एक घंटे तक चला यह समारोह राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए आयोजित सामूहिक प्रार्थनाओं के साथ समाप्त हुआ.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल फिर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने का जताया भरोसा

Independence Day : विश्व के नेताओं ने भारत के साथ विशेष और रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.