जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू जिले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को निष्क्रिय कर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. जम्मू जिले के पंजग्रेन नगरोटा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के किनारे सड़क पर आईईडी पड़ा हुआ देखा गया.
इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जम्मू चंदन कोहली ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी जम्मू में नगरोटा के पंजग्रेन इलाके में एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया. संदिग्ध वस्तु की जांच करने पर यह आईईडी पाया गया. एसएसपी ने कहा कि विस्फोटक डिवाइस को बदा में बीडीएस द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. हालांकि घटना में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. बता दें के आईईडी की बरामदगी एक महीने से अधिक समय बाद हुई है. इससे पहले उत्तरी कश्मीर में भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 701 के पास वोधपुर जंगल से दो आईईडी उपकरण बरामद किए थे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान लगभग 5 और 7 किलोग्राम वजन के आईईडी बरामद किए थे. इसके अलावा इस साल मई की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक कथित आतंकवादी को पकड़ने और पूछताछ के बाद एक आईईडी बरामद किया था.
ये भी पढ़ें - Watch: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना का जवान घायल, आतंकी फरार