श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने कहा, प्रदेश की 280 जिला विकास परिषद (डीडीसी) सीटों पर मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
शर्मा ने मतगणना प्रक्रिया की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए रविवार को आयोजित एक बैठक में कहा, केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू होगी. डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : मेगा म्यूजिक फेस्ट का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह
उन्होंने आगे कहा, रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक डीडीसी सीट की मतगणना प्रक्रिया का प्रभारी होगा. मतगणना की समूची प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी और पूर्ण पारदर्शिता के लिए उसे रिकॉर्ड किया जाएगा.