चेन्नई : तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू (Popular traditional sport Jallikattu) का आनंद इस साल 5 मार्च को चेन्नई के लोग भी उठा सकेंगे. क्योंकि जल्लीकट्टू प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां पर 5 मार्च को किया जा रहा है. इस खेल में युवा सांड़ों को वश में करने के लिए जूझते हैं. इस दौरान कई लोग घायल भी हो जाते हैं. इस बारे में तमिलनाडु के चेन्नई के अलंदुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक और राज्य के ग्रामीण उद्योग मंत्री टीएम अंबारासन ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का जन्मदिन मनाने के लिए चेन्नई में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जल्लीकट्टू प्रतियोगिता जिसमें 500 सांड भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता डीएमके के द्वारा चेन्नई हवाई अड्डे से लगभग 20 किलोमीटर दूर पदप्पाई में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में तमिलनाडु के सर्वश्रेष्ठ सांड और खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि एम.के.स्टालिन के नाम पर एक सांड को खोला जाएगा. मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बीमा की भी घोषणा की कहा कि पहली बार 'खिलाड़ियों के लिए बीमा' प्रदान किया जाएगा.
प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले सांड के मालिक को कार और पहला स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी को मोटरसाइकिल दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि हम जल्लीकट्टू संरक्षण सोसायटी के सहयोग से इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जो पहले ही कई जल्लीकट्टू प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुकी है. प्रतियोगिता में 10 हजार लोगों के आने की संभावना को देखे हुए वहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए काम एक महीने पहले ही शुरू हो चुका था और चूंकि दो महीने बाकी हैं, हम जरूरी इंतजाम पूरे कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल, हमने प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस आदि के चलते इसका आयोजन नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि इस साल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कार्यक्रम होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें - जल्लीकट्टूः भड़के सांडों को काबू करने का सबसे खतरनाक उत्सव शुरू, विवादों से जुड़ा है इतिहास