ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा - foreign minister of cyprus

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ फोन पर कोविड-19 और यात्रा संबंधी विषयों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

जयशंकर
जयशंकर
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:34 AM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ फोन पर कोविड-19 और यात्रा संबंधी विषयों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

  • Had a telephonic conversation with FM @Christodulides on recent developments in Cyprus. Also discussed our cooperation in the Covid context, including on travel.

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने साइप्रस के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, साइप्रस के मौजूदा हालात और हालिया घटनाक्रम पर विदेश मंत्री क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों देशों के बीच कोविड-19 के अलावा यात्रा संबंधी विषयों पर आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई.

पढ़ें : विदेश मंत्री जयशंकर ने जॉर्जियाई महारानी के अवशेष सौंपे

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में साइप्रस में ट्रोडोस पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी हिस्से में स्थित विशाल जंगलों में भीषण आग लग गयी थी.

(भाषा)

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ फोन पर कोविड-19 और यात्रा संबंधी विषयों सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

  • Had a telephonic conversation with FM @Christodulides on recent developments in Cyprus. Also discussed our cooperation in the Covid context, including on travel.

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने साइप्रस के मौजूदा हालात पर भी चर्चा की. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, साइप्रस के मौजूदा हालात और हालिया घटनाक्रम पर विदेश मंत्री क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों देशों के बीच कोविड-19 के अलावा यात्रा संबंधी विषयों पर आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई.

पढ़ें : विदेश मंत्री जयशंकर ने जॉर्जियाई महारानी के अवशेष सौंपे

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में साइप्रस में ट्रोडोस पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी हिस्से में स्थित विशाल जंगलों में भीषण आग लग गयी थी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.