ETV Bharat / bharat

जयराम रमेश बोले-17 किमी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने में 'सेकंड वाइफ ढाबा' ने की मदद - Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मंगलवार को 9 दिन के बाद शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा पिछले 108 दिनों में सबसे लंबा मार्च था. 17 किमी के इस यात्रा में पूरा शरीर जवाब दे चुका था. तब इस ब्रेक प्वाइंट ने मदद की.

जयराम रमेश
जयराम रमेश
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनों के ब्रेक के बाद दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर से शुरू हुई. 17 किलोमीटर की सफर तय करते हुए गाजियाबाद तक पहुंची और वहां से लोनी के रास्ते यूपी में प्रवेश की. इस यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मार्च को 108 दिनों में सबसे लंबा मार्च बताया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि इस यात्रा में उनका शरीर जवाब दे चुका था. चूंकि उनका मन यात्रा को पूरा करने का था इसलिए वे आगे बढ़ते रहे. इस यात्रा में कोई और भी था, जिसने उनकी मदद की. उन्होंने इसका खुलासा अपने अपने एक ट्वीट से किया है.

  • Today #BharatJodoYatra‌ resumed after a 9-day break from Hanuman Mandir near Delhi's Kashmere Gate. The nonstop 17km march to Ghaziabad was one of the longest in the past 108 days.
    My body was reluctant, my mind was determined. Determination prevailed & this break point helped👇 pic.twitter.com/aGPVLCNKGT

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर से 9 दिनों के विराम के बाद फिर से शुरू हुई. गाजियाबाद के लिए नॉनस्टॉप 17 किमी मार्च पिछले 108 दिनों में सबसे लंबा मार्च था. मेरा शरीर अनिच्छुक था, मगर मेरा मन दृढ़ था. अंततः मेरे संकल्प की जीत हुई. इस संकल्प को पूरा करने के लिए ‘सेकंड वाइफ ढाबा’ ने मदद की.

इस ढाबे की तस्वीर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सच में कुछ ढाबों के असामान्य रूप से आकर्षक नाम हैं. यहां एक है, जिसे मैंने अभी-अभी बागपत में देखा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया .

यह भी पढ़ें: आज शाम बागपत पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सफर करने से पहले जान लें डायवर्जन प्लान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनों के ब्रेक के बाद दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर से शुरू हुई. 17 किलोमीटर की सफर तय करते हुए गाजियाबाद तक पहुंची और वहां से लोनी के रास्ते यूपी में प्रवेश की. इस यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मार्च को 108 दिनों में सबसे लंबा मार्च बताया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि इस यात्रा में उनका शरीर जवाब दे चुका था. चूंकि उनका मन यात्रा को पूरा करने का था इसलिए वे आगे बढ़ते रहे. इस यात्रा में कोई और भी था, जिसने उनकी मदद की. उन्होंने इसका खुलासा अपने अपने एक ट्वीट से किया है.

  • Today #BharatJodoYatra‌ resumed after a 9-day break from Hanuman Mandir near Delhi's Kashmere Gate. The nonstop 17km march to Ghaziabad was one of the longest in the past 108 days.
    My body was reluctant, my mind was determined. Determination prevailed & this break point helped👇 pic.twitter.com/aGPVLCNKGT

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि आज भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास हनुमान मंदिर से 9 दिनों के विराम के बाद फिर से शुरू हुई. गाजियाबाद के लिए नॉनस्टॉप 17 किमी मार्च पिछले 108 दिनों में सबसे लंबा मार्च था. मेरा शरीर अनिच्छुक था, मगर मेरा मन दृढ़ था. अंततः मेरे संकल्प की जीत हुई. इस संकल्प को पूरा करने के लिए ‘सेकंड वाइफ ढाबा’ ने मदद की.

इस ढाबे की तस्वीर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि सच में कुछ ढाबों के असामान्य रूप से आकर्षक नाम हैं. यहां एक है, जिसे मैंने अभी-अभी बागपत में देखा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया .

यह भी पढ़ें: आज शाम बागपत पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सफर करने से पहले जान लें डायवर्जन प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.