ETV Bharat / bharat

Jaipur Court News: जज पत्नी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने दिए आदेश, वकील पति को देने होंगे प्रतिमाह 24 हजार रुपए - government lawyer husband

राजस्थान के जयपुर की फैमिली कोर्ट से एक भरण-पोषण का निर्णय आया है. अदालत ने जज पत्नी के प्रार्थना पत्र पर सरकारी वकील पति को बच्चों के लिए भरण-पोषण राशि देने का आदेश दिया है. इस आदेशानुसार पति को 24 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 20 दिसंबर 2021 से ये भरण-पोषण राशि देनी होगी.

Jaipur city family Court number one
जज पत्नी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने दिए आदेश
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:43 PM IST

जयपुर. शहर की फैमिली कोर्ट संख्या-एक ने बच्चों के भरण पोषण मामले में जज पत्नी के प्रार्थना पत्र पर सरकारी वकील पति को हर माह 24 हजार रुपए देने के आदेश दिए हैं. अदालत ने इस राशि की गणना 20 दिसंबर 2021 से करने को कहा है. अदालत ने यह आदेश एडीजे इंदिरा बनेरा के प्रार्थना पत्र पर दिया.

2007 में हुई थी शादीः प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थिया की शादी जयपुर में भारत अजमेरा से 24 नवंबर, 2007 को हुई थी. उनके 2010 में एक बेटी व 2015 में एक बेटा हुआ था. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहे और पति ने उन्हें कभी भी नहीं रखा. विवाह होने के समय अप्रार्थी रोजगार के लिए प्रयासरत था और उसने आर्थिक सहयोग दिया. जिसके चलते अप्रार्थी अजमेर में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर सेवारत हो गया. अप्रार्थी व उसके परिजनों का व्यवहार उसके व बच्चों के प्रति सही नहीं रहा. बच्चों की परवरिश में भी उसने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई. इसलिए उसे दोनों बच्चों के लिए भरण-पोषण राशि दिलवाई जाए.

ये भी पढ़ेंः तीन साल तक पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया, अदालत ने पति को 36 माह के लिए भेजा जेल

पति के अधिवक्ता की दलील खारिजः इसके जवाब में पति के अधिवक्ता डीएस शेखावत ने कहा कि प्रार्थिया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कैडर की अधिकारी है और उसका मासिक वेतन ही दो लाख रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा उसने उसने खुद ही तलाक का प्रार्थना पत्र दायर कर रखा है. वह खुद बच्चों का भरण-पोषण करने में सक्षम है. जबकि अप्रार्थी का वेतन 75 हजार रुपए है और प्रार्थिया के मुकाबले उसका वेतन पचास फीसद भी नहीं है. इसलिए उसके प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकारी वकील पति को हर माह भरण-पोषण भत्ता देने के आदेश दिए हैं.

जयपुर. शहर की फैमिली कोर्ट संख्या-एक ने बच्चों के भरण पोषण मामले में जज पत्नी के प्रार्थना पत्र पर सरकारी वकील पति को हर माह 24 हजार रुपए देने के आदेश दिए हैं. अदालत ने इस राशि की गणना 20 दिसंबर 2021 से करने को कहा है. अदालत ने यह आदेश एडीजे इंदिरा बनेरा के प्रार्थना पत्र पर दिया.

2007 में हुई थी शादीः प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थिया की शादी जयपुर में भारत अजमेरा से 24 नवंबर, 2007 को हुई थी. उनके 2010 में एक बेटी व 2015 में एक बेटा हुआ था. दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहे और पति ने उन्हें कभी भी नहीं रखा. विवाह होने के समय अप्रार्थी रोजगार के लिए प्रयासरत था और उसने आर्थिक सहयोग दिया. जिसके चलते अप्रार्थी अजमेर में सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर सेवारत हो गया. अप्रार्थी व उसके परिजनों का व्यवहार उसके व बच्चों के प्रति सही नहीं रहा. बच्चों की परवरिश में भी उसने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई. इसलिए उसे दोनों बच्चों के लिए भरण-पोषण राशि दिलवाई जाए.

ये भी पढ़ेंः तीन साल तक पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया, अदालत ने पति को 36 माह के लिए भेजा जेल

पति के अधिवक्ता की दलील खारिजः इसके जवाब में पति के अधिवक्ता डीएस शेखावत ने कहा कि प्रार्थिया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कैडर की अधिकारी है और उसका मासिक वेतन ही दो लाख रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा उसने उसने खुद ही तलाक का प्रार्थना पत्र दायर कर रखा है. वह खुद बच्चों का भरण-पोषण करने में सक्षम है. जबकि अप्रार्थी का वेतन 75 हजार रुपए है और प्रार्थिया के मुकाबले उसका वेतन पचास फीसद भी नहीं है. इसलिए उसके प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकारी वकील पति को हर माह भरण-पोषण भत्ता देने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.