नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो सामुदायिक गुटों में हुई हिंसक घटना के बाद जहांगीरपुरी थाने के एसएचओ राजेश कुमार को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह राष्ट्रपति भवन में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार एसएचओ का पदभार संभालेंगे. माना जा रहा है कि एसएचओ हिंसा के आरोपियों को पहचानने में नाकाम रहे हैं. जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी तबरेज आलम भी अमन कमेटी का सदस्य बन कर पुलिस के साथ घूमता रहा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इसके बाद अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ को हटा दिया है.
जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. इसमें नगर निगम द्वारा पास खोखा को दो मंजिला बनाया गया था, जबकि कानूनी तौर पर जमीन पर खोखा ही रखा जाता है. इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लोगों ने निर्माण किया हुआ है. स्थानीय पुलिस का लोकल इनपुट भी घटना में शामिल मुख्य आरोपियों की पहचान करने में नाकाम रहा था.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में तीन और गिरफ्तार, पुलिस के साथ घूम रहा तबरेज खान निकला मास्टरमाइंड
क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच करते हुए 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया और अन्य तीन नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा है. इस घटना में शामिल तबरेज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो घटना का मुख्य आरोपी है. तबरेज इलाके में अमन कमेटी का सदस्य है. वह पुलिस के साथ लगातार कई दिनों तक घूम रहा था और इलाके के लोगों से शांति बहाल करने की अपील कर रहा था. इलाके में दोनों गुटों में शांति बनाए रखने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें तबरेज सबसे आगे रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप