तेलंगाना: हैदराबाद की जगतियाल पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार की हत्या मामले में नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी कृष्णवेनी भी शामिल थी. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि उसको योजना बनाकर मारा गया है.
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार की हत्या मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि कृष्णवेनी ने इस हत्याकांड की पुलिस में शिकायत भी की थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कृष्णवेनी ने कहा कि सुमलता (कृष्णवेनी के चचेरी बहन) ने पहले पवन को मौत के घाट उतारा फिर उसके बाद उसको आग के हवाले कर दिया.
गहने चोरी होने के चलते होता था दोनों में झगड़ा
पुलिस अधिकारी किशोर ने बताया कि 6 साल पहले कृष्णवेनी एक रिश्तेदार की शादी में आदिलाबाद गई थी. जहां उसके सोने के 6 गहने चोरी हो गए थे. तभी से कृष्णवेनी और पवन कुमार का अक्सर झगड़ा होता रहता था. पवन कृष्णवेनी को इस घटना पर दोषी ठहराता था कि तुम्हारे जीजा जगन ने ही ये सारे जेवर चुराए हैं और लगातार जान से मारने की धमकी भी देता था. बता दें, कुछ दिनों पहले ही जगन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
यह भी किया खुलासा
वहीं, कृष्णवेनी का भाई विजयस्वामी, जो मंजूनाथ मंदिर में रहता है और बलवंतपुर के बाहरी इलाके में एक आश्रम चलाता है. उसने ही परिजनों को पवन कुमार की मौत के बारे में बताया. उसने कहा कि काले जादू की वजह से उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कृष्णवेनी, उसका भाई विजयस्वामी, चचेरी बहन सुमलता, बहन स्वरुप और मां प्रमिला शामिल हैं. हत्याकांड के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि जगन की मौत के 12वें दिन सोमवार को मंजूनाथ मंदिर के बगल वाले कमरे में जब पवन उसको श्रद्धांजलि दे रहा था तब उसका दरवाजा बाहर से बंद था.
पढ़ें: तेलंगाना : काले जादू के शक में ससुराल पक्ष ने दामाद को जिंदा जलाया
मृतक के पिता ने दर्ज कराया केस
इसके बाद कृष्णवेनी ने अपने करीबी रिश्तेदार और कोंडागट्टू निवासी निरंजन रेड्डी नाम के युवक ने कमरे की खिड़की से पेट्रोल डाला और आग लगा दी. पवन कुमार के पिता गंगाधर के मुताबिक कृष्णवेनी के साथ परिवार के पांच सदस्यों और कोंडागट्टू के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.