कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) सौरव दास (SEC Saurav Das) कोलकाता नगर निगम चुनाव (KMC) की तैयारियों के बारे में जानकारी देने के लिए उनसे मिलेंगे, लेकिन चुनाव अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें इस बैठक के बारे में जानकारी नहीं है.
धनखड़ ने कहा कि दास मंगलवार को उनसे राज भवन में मुलाकात करेंगे और चुनाव के दौरान यहां 19 दिसंबर को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती के बारे में चर्चा करेंगे.
राज्यपाल के आधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, 'सात दिसंबर को राज्य के निर्वाचन आयुक्त सौरव दास राज भवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और कोलकाता में निकाय चुनाव की तैयारियों और सीएपीएफ की तैनाती पर चर्चा करेंगे.'
हालांकि, दास ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी भी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है. संपर्क करने पर दास ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इस पर इससे ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, बस यही कह सकता हूं कि मुझे इस बारे में पता नहीं है.'
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के हालत प्रजातंत्र के लिए बड़ा खतरा : जगदीप धनखड़
धनखड़ ने गुरुवार को दास से नगर निकाय चुनाव के लिए सीएपीएफ की तैनाती की जानकारी मांगी थी. दास उनसे राजभवन में मिले थे.
(एजेंसी इनपुट)